
Post Office Scheme: भारत के डाकघर ने 251 साल से अधिक समय से लोगों की सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई है। 31 मार्च, 1774 को कोलकाता में स्थापित देश के पहले पोस्ट ऑफिस से शुरू हुई यह यात्रा आज डाक सेवाओं से कहीं आगे बढ़ चुकी है। अब पोस्ट ऑफिस न सिर्फ पत्र पहुंचाने का माध्यम है, बल्कि बैंकिंग और निवेश के क्षेत्र में भी एक भरोसेमंद नाम बन गया है। इसकी कुछ योजनाएं तो ऐसी हैं, जो बैंकों को भी मात देती हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको मालामाल बना सकती है। इस योजना में निवेश कर आप हर महीने 5550 रुपये का निश्चित ब्याज हासिल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इस खास स्कीम के बारे में।
आपको बता दें कि अगर आप जॉइंट अकाउंट खोलते हैं, तो इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। जॉइंट खाते में तीन लोग तक शामिल हो सकते हैं, जिससे यह योजना परिवारों के लिए भी सुविधाजनक बन जाती है। वर्तमान में, पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम पर 7.4 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर दी जा रही है, और इस ब्याज का भुगतान मासिक आधार पर किया जाता है। यह स्कीम उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो जोखिम-मुक्त निवेश के साथ नियमित आय चाहते हैं।
डाकघर की मंथली इनकम स्कीम 5 साल की अवधि के लिए लॉक-इन सुविधा के साथ आती है, यानी आपका निवेश इस अवधि तक सुरक्षित रहता है। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में, जैसे कि आपातकाल, आप खाता बंद करके अपनी पूरी राशि निकाल सकते हैं। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपके पास डाकघर में एक बचत खाता होना अनिवार्य है, जो आसानी से खोला जा सकता है।
आप इस स्कीम में 9 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं, तो अगले 5 साल तक आपको हर महीने 5550 रुपये का निश्चित और गारंटीड ब्याज मिलेगा। 5 साल की अवधि पूरी होने पर, आपका मूल निवेश यानी 9 लाख रुपये आपको वापस मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इन 5 सालों में हर महीने 5550 रुपये के हिसाब से आपको कुल 3,33,000 रुपये का ब्याज भी प्राप्त होगा। इस तरह, यह स्कीम न केवल आपकी पूंजी को सुरक्षित रखती है, बल्कि एक स्थिर मासिक आय और अतिरिक्त लाभ भी सुनिश्चित करती है।
यह योजना खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो रिटायरमेंट के बाद नियमित आय का स्रोत तलाश रहे हैं या फिर अपने पैसे को सुरक्षित और लाभकारी तरीके से निवेश करना चाहते हैं। तो अगर आप भी मासिक आय के साथ-साथ वित्तीय सुरक्षा चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की यह MIS स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
Published on:
02 Apr 2025 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
