19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे कर्मचारियों को मिल सकता है 78 दिन का बोनस, अगले हफ्ते हो सकती है घोषणा

त्योहारी सीजन से पहले रेल कर्मचारियों को इस साल भी 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिल सकता है यानी प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रुपये के बोनस का भुगतान होगा। सरकार अगले हफ्ते इसका ऐलान कर सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Railway

Railway

त्योहारी सीजन से पहले रेल कर्मचारियों को इस साल भी 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिल सकता है यानी प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रुपये के बोनस का भुगतान होगा। सरकार अगले हफ्ते इसका ऐलान कर सकती है।

नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव एम राघवैया ने कहा, ‘हमने इस साल रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन की उत्पादकता संबद्ध बोनस की मांग की है। सरकार इसकी घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है। दशहरा से पहले रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को हर साल उत्पादकता से संबंधित बोनस दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि 78 दिन के वेतन का मतलब प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रुपये के बोनस का भुगतान है। 2000 करोड़ का बोझ बढ़ेगा रेलवे पर माल ढुलाई में कमी तथा छोटी दूरी की ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या में कमी की वजह से रेलवे आमदनी में करीब 10,000 करोड़ रुपये की कमी का सामना कर रही है। माना जा रहा है कि 78 दिन के बोनस प्रस्ताव पर अगले सप्ताह कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।

बोनस की घोषणा से रेलवे पर करीब 2,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि बोनस से कर्मचारियों को रेलवे की वित्तीय हालत सुधारने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।