28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जियो यूजर्स के लिए खुशखबरीः जियो सिनेमा ऐप पर डाउनलोड करें फ्री फिल्में

पहले तो देश के स्मार्टफोन यूजर्स को मुफ्त में 4G जियो सिम के साथ डाटा-कॉलिंग-ऐप्स-रोमिंग की सुविधा देकर रिलायंस जियो ने सभी को अपना दीवाना बना लिया।

2 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Feb 12, 2017

Jio Cinema

Jio Cinema

पहले तो देश के स्मार्टफोन यूजर्स को मुफ्त में 4G जियो सिम के साथ डाटा-कॉलिंग-ऐप्स-रोमिंग की सुविधा देकर रिलायंस जियो ने सभी को अपना दीवाना बना लिया। अब फिल्मों के शौकीन जियो यूजर्स के लिए रिलायंस के जियो सिनेमा ऐप के जरिये कंपनी ने शानदार तोहफा दिया है। माई जियो ऐप के अंतर्गत आने वाले जियो सिनेमा ऐप के जरिये अब यूजर्स इन फिल्मों को स्ट्रीमिंग करके देखने के साथ ही डाउनलोड करके बाद में देख सकते हैं।

ढेरों फिल्मों के कलेक्शन वाले जियो सिनेमा ऐप में इसके लिए रिलायंस द्वारा नया अपडेट फीचर जोड़ दिया गया है, जिससे यूजर्स फिल्मों को अपनी सहूलियत के मुताबिक देख सकते हैं और इससे रिलायंस जियो की एफयूपी (फेयर यूजेज पॉलिसी) पर भी फर्क नहीं पड़ेगा।

दरअसल रिलायंस जियो की सेवाएं 31 मार्च 2017 तक मुफ्त हैं। हालांकि जियो की एफयूपी पॉलिसी के अंतर्गत हर यूजर को अब रोजाना 1GB 4G डाटा ही अनलिमिटेड स्पीड में दिया जा रहा है और इसके बाद स्पीड कम कर दी जाती है। जिन यूजर्स को हाईस्पीड डाटा चाहिए वे चाहे तो इसके लिए जियो से पैक खरीद सकते हैं।

ऐसे में जियो सिनेमा ऐप का इस्तेमाल कर डेली डाटा लिमिट इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी परेशानी हो सकती होगी। लेकिन जियो ने अब इस परेशानी को भी दूर कर दिया है। जियो सिनेमा ऐप अपडेट करने के बाद यूजर्स इन फिल्मों को डाउनलोड भी कर सकेंगे और वो भी अपने मनमुताबिक वक्त पर।

नए अपडेट के जरिये जियो सिनेमा ऐप पर फिल्में डाउनलोड करने के बाद उन्हें ऑफलाइन मोड में देखा जा सकेगा। मल्टीपल क्वॉलिटी वाली इन फिल्मों को डाउनलोड करने के लिए मीडियम, एचडी क्वॉलिटी जैसे विकल्प दिए गए हैं, जिनमें करीब 1 GB का अंतर आ जाता है।

ऐसे में अगर आप भी इन फिल्मों को ऑफलाइन मोड में देखना चाहते हैं तो जियो के स्मार्ट डाउनलोड फीचर के जरिये बिना एफयूपी वाला डाटा खर्च किए, ऐसा कर सकते हैं।

दरअसल जियो द्वारा रात के 2 सेे 5 बजे के वक्त को हैप्पी आवर्स बताया गया है जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड स्पीड में मिलता है। इस दौरान यूजर्स की 1GB की डेली एफयूपी लिमिट भी खत्म नहीं होती।

इसलिए यूजर्स जिन फिल्मों को ऑफलाइन मोड में देखना चाहते हैं उन्हें रात 2 से 5 बजे के बीच डाउनलोडिंग के लिए शेड्यूल कर दें, बस रात में चैन से सो जाएं और सुबह आपकी फिल्म डाउनलोड मिलेगी। इसलिए अगर आप भी अपनी मनपसंद फिल्म को ढूंढ़ रहे हैं तो जियो सिनेमा ऐप पर जाइए, खोजिए और मिल जाए तो इसे आधी रात में डाउनलोडिंग शेड्यूल पर लगा दीजिए।

आपको बता दें कि जियो सिनेमा ऐप केवल रिलायंस जियो यूजर्स के लिए ही एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध है और फिल्में देखने-डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को केवल जियो सिम का ही इस्तेमाल करना होगा।

ये भी पढ़ें

image