22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI ने दिया FD निवेशकों को झटका! घटा दी ब्याज दरें, जानिए आपके रिटर्न पर कितना पड़ेगा असर

SBI FD Interest Rate: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने तीन अवधियों की एफडी पर ब्याज दरों को घटा दिया है। नई दरें मंगलवार से लागू हो गई हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Jul 15, 2025

SBI FD Interest Rate

भारतीय स्टेट बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को घटा दिया है। (PC: patrika)

SBI FD Interest Rate: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने एफडी निवेशकों को झटका दिया है। बैंक ने कई शॉर्ट टर्म अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को घटा दिया है। नई ब्याज दरें मंगलवार, 15 जुलाई से लागू हो गई हैं। देश के इस सबसे बड़े सरकारी बैंक ने 46 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 0.15 फीसदी घटा दिया है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद से कमर्शियल बैंक एफडी पर ब्याज दरों को घटा रहे हैं। आरबीआई ने इस साल अब तक प्रमुख ब्याज दर में 1 फीसदी की कटौती की है। इसके बाद बैंकों ने लोन्स और एफडी की ब्याज दरों में कई राउंड्स की कटौती कर दी है।

सामान्य नागरिकों के लिए FD पर नई ब्याज दर

एसबीआई ने 3 शॉर्ट टर्म एफडी पर ब्याज दरों को घटाया है। बैंक ने 46 दिन से लेकर179 दिन की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को सामान्य नागरिकों के लिए 5.05% से घटाकर 4.90% कर दिया है। बैंक ने 180 दिन और 210 दिन के बीच की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 5.80 फीसदी से घटाकर 5.65 फीसदी कर दिया है। वहीं, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 6.05 फीसदी से घटाकर 5.90 फीसदी कर दिया है।

अवधिपुरानी रेटनई रेट
46 दिन से लेकर 179 दिन5.05%4.90%
180 दिन और 210 दिन के बीच5.80%5.65%
211 दिन से लेकर 1 साल से कम6.05%5.90%

सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी पर नई ब्याज दर

एसबीआई ने सीनियर सिटीजंस के लिए भी कुछ FDs पर ब्याज दर को 0.15 फीसदी घटाया है। बैंक ने 46 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर को 5.55% से घटाकर 5.40% कर दिया है। 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर ब्याज दर को 6.30% से घटाकर 6.15% कर दिया है। वहीं, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 6.55 फीसदी से घटाकर 6.40 फीसदी कर दिया है।

अवधिपुरानी रेटनई रेट
46 दिन से लेकर 179 दिन5.55%5.40%
180 दिन और 210 दिन के बीच6.30%6.15%
211 दिन से लेकर 1 साल से कम6.55%6.40%

रिटर्न पर कितना पड़ेगा असर?

अगर कोई सामान्य नागरिक पहले 10 महीने की एफडी में 5 लाख रुपये लगाता था, तो उसे मैच्योरिटी पर 5,25,656 रुपये मिलते थे। अब उसे 5,25,009 रुपये मिलेंगे। वहीं, सीनियर सिटीजंस को पहले इस निवेश पर 5,27,816 रुपये मिलते थे। अब 5,27,167 रुपये मिलेंगे।