scriptSilver Rate Today in India Silver Price Today in India | Silver Rate Today (23 December 2021), Silver Price Today in India : चांदी हुई महंगी, जानिए आपके शहर में सिल्वर के नए रेट | Patrika News

Silver Rate Today (23 December 2021), Silver Price Today in India : चांदी हुई महंगी, जानिए आपके शहर में सिल्वर के नए रेट

locationनई दिल्लीPublished: Dec 23, 2021 08:36:21 am

Silver Rate Today: 23 दिसंबर 2021 की सुबह चांदी के रेट जारी कर दिए गए हैं। सप्ताह के चौथे दिन चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली। गुरुवार को 61,900 रुपए प्रति किलो के साथ देश में सिल्वर का रेट खुला, जो बीते कारोबारी दिन के मुकाबले 500 रुपए ज्यादा रहा।

Silver Rate Today
नई दिल्ली। Silver Rate Today (23 December 2021) : देश में 23 दिसंबर को चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। Silver Price Today (23 December 2021): सप्ताह के चौथे दिन यानि गुरुवार को चांदी का रेट 61,900 रुपए प्रति किलो के साथ खुला। जो बीते दिन के मुकाबले 500 रुपए तेजी के साथ खुला। इसी तरह 100 ग्राम सिल्वर का रेट 6,190 रहा जबकि 10 ग्राम 619 रुपए, 8 ग्राम सिल्वर की कीमत 495.20 रुपए और 1 ग्राम चांदी की कीमत 61.90 रुपए दर्ज की गई है।

बीते दिन की तुलना में चांदी के दामों में इजाफा देखने को मिला, सिल्वर के रेट में ये बढ़ोतरी निश्चित रूप से खरीदारों के लिए थोड़ा मायूस करने वाली है। देश के कुछ प्रमुख शहरों में भी चांदी की कीमतों में 23 दिसंबर को बदलाव देखने को मिला है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.