29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुर्की के इल्कर आयसी ने एयर इंडिया का CEO बनने से किया इनकार, पाकिस्तान से लिंक को लेकर हुआ था विरोध

तुर्की (Turkish) के नागरिक इल्कर आयसी (Ilker Ayci) अब एयर इंडिया के सीईओ नहीं बन रहे हैं। ‘टाटा संस' ने 14 फरवरी को ‘तुर्की एयरलाइंस' के पूर्व प्रमुख इल्कर आयसी को अपनी विमानन कम्पनी एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Mar 01, 2022

Turkish National Ilker Ayci will Not become Air India CEO

Turkish National Ilker Ayci will Not become Air India CEO

तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी (Ilker Ayci) ने टाटा के एयर इंडिया (Air India) के मुख्य कार्यकारी बनने से इनकार कर दिया है। दरअसल उनकी नियुक्ति की घोषणा के कुछ दिनों बाद भारत में विरोध शुरू हो गया था। अइसी ने कहा कि भारतीय मीडिया में उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए जा रहे थे। एक रिपोर्ट में अइसी और अल कायदा के एक कथित फाइनेंसर के बीच कनेक्शन का दावा किया गया था। बता दें कि अइसी तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन के करीबी माने जाते हैं। वह अइसी करीब दो दशक पहले एर्दोआन के एडवाइजर रहे थे।


भारत में हुआ था विरोध

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध ‘स्वदेशी जागरण मंच' (एसजेएम) ने हाल में कहा था कि, सरकार को 'राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए' एयर इंडिया को इल्कर आयसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - Air India New CEO: Ilker Ayci बने एयर इंडिया के नए सीईओ, टर्किश एयरलाइन में संभाल चुके हैं अहम जिम्मेदारी

इसमें तुर्की में उनके पिछले राजनीतिक संबंधों का उल्लेख किया गया। बता दें कि आयसी को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Racep Tayyip Erdogan) के करीबी के रूप में देखा जाता है, जिन्हें पाकिस्तान का सहयोगी माना जाता है।


राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया गया हवाला

आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने कहा था कि सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के पद के लिए इल्कर की नियुक्ति को मंजूरी नहीं देनी चाहिए।


कश्मीर को लेकर गलत बयान दे चुका एर्दोआन

एर्दोआन ने कश्मीर मुद्दे पर कई बार पाकिस्तान का समर्थन किया है। वह कई बार कह चुका है कि कश्मीर मामले पर तुर्की हमेशा पाकिस्तान का साथ देगा। एर्दोआन तो कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से भी कर चुके हैं और भारत पर कश्मीर में अत्याचार के आरोप भी लगाते रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Air India के यात्रियों का रतन टाटा ने खास अंदाज में किया स्वागत, जानिए क्या कहा