
2020 Mustang Shelby GT500 है अब तक की सबसे पॉवरफुल कार : Ford
नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर में आए दिन नई-नई गाड़ियां लॉन्च होती रहती है। इनमें से कुछ गाड़ियां होती है जो दूसरी गाड़ियों के लिए बेंचमार्क बन जाती हैं। ऐसी ही एक गाड़ी है ford की नई कार ( ford car ) 2020 Mustang Shelby GT500 . फोर्ड कंपनी का दावा है कि ये मॉडल उनका अब तक का सबसे पॉवरफुल कार है ।
FORD का कहना है कि Mustang Shelby GT500 का 2020 मॉडल जो इस साल की दूसरी छमाही में मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इसमें कंपनी ने 760 हॉर्सपॉवर वाले V8 इंजन का इस्तेमाल किया है। ये कार महज 3.5 सेकेंड में 0-60 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।
कीमत- कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन आपको बता दें कि कि पुरानी Mustang Shelby GT350 की कीमत 41,14,961.20 रुपए है जबकि इसमें सिर्फ 662 हॉर्सपॉवर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
Updated on:
22 Jun 2019 12:49 pm
Published on:
22 Jun 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
