16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2022 Mahindra Scorpio का यह फीचर आपको कर देगा दीवाना, जानें लॉन्च, कीमत और पॉवर पर पूरा अपडेट

2022 Mahindra Scorpio पहले से आकार में बड़ी, हल्की और सुरक्षित होगी। वहीं इसकी लांचिंग इस साल जून में होने की संभावना जताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
mahindra_scorpio_new_logo-amp.jpg

Mahindra Scorpio

2022 Mahindra Scorpio: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा दूसरी पीढ़ी की स्कॉर्पियो को लेकर आजकल चर्चा में है, इस बात से आप परिचित हैं, कि कंपनी की यह एसयूवी अगली बड़ी लॉन्च होगी। जिसके जून 2022 में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ऑटोमेकर पिछले एक साल से नई महिंद्रा स्क्रोपियो की टेस्टिंग कर रही है।

दो इंजन को अलग अलग पॉवर के लिए किया गया तैयार
अब तक सामनें आई स्पाई तस्वीरों को देखकर कहना आसान है, कि नई स्कोर्पियो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अहम अदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसका सबसे बड़ा अपडेट अधिक शक्तिशाली इंजन होगा। खबर है, कि नई स्कॉर्पियो 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस होगी। जिसमें इसकी गैसोलीन इकाई दो अलग-अलग पावर आउटपुट प्रदान करेगी - (निचले वेरिएंट के लिए 130bhp और उच्च वेरिएंट के लिए 160bhp) वहीं, ऑयल बर्नर 155bhp की पावर से लैस होगा।

पहले से हल्की होगी नई स्कोर्पियो

डायमेंशन की बात करें तो नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो पहले से आकार में बड़ी, हल्की और सुरक्षित होगी। नया मॉडल बड़ी ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन-पॉड हेडलैंप, अपडेटेड बंपर और नए एलईडी टेललैंप के साथ आएगा। इस बार इस SUV को 6 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि तीसरी पंक्ति की सीटें साइड फेसिंग जंप यूनिट के बजाय आगे की ओर होंगी।



ये भी पढ़ें : Ola और Uber के ड्राइवर ने कैंसिल की आपकी बुकिंग तो लगेगा तगड़ा जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा रद्द, जानें क्या है मामला



केबिन के अंदर सबसे बड़े अपडेट में से एक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके साथ ही नई स्कॉर्पियो को हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360 डिग्री कैमरा और एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ भी पैक किया जा सकता है।



ये भी पढ़ें : Maruti Dzire का आ रहा है CNG अवतार, दूसरी गाड़ियों को पछाड़ बनेगी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान


पहली बार मिलेगी फैक्ट्री फिटेड सनरूफ

जानकारी के मुताबिक पहली बार महिंद्रा स्कॉर्पियो में फैक्ट्री फिटेड सनरूफ दी जाएगी। इसके साथ ही XUV700 के समान, दूसरी पीढ़ी की स्कॉर्पियो में वाहन टेलीमैटिक्स के साथ एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें, रूफ-माउंटेड स्पीकर, एक रिवर्स कैमरा, रियर Disc Brake और कई एयरबैग मिलेंगे। कीमत की बात करें तो नई स्कोर्पियो वर्तमान मॉडल के मुकाबले 10 से 50 हजार रुपये महंगी होगी।