16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Hello Alexa’ फीचर के साथ कल आ रही है 2022 Maruti Baleno, इसकी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आपको कर देगी दीवाना

2022 मारुति बलेनो में अपग्रेडेड कनेक्टेड कार तकनीक होगी, जो Alexa को भी स्पोर्ट करेगी। नई बलेनो को 4 ट्रिम सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में पेश किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
maruti_baleno_new-amp.jpg

2022 Maruti Baleno

2022 Maruti Baleno Launch: मारुति की नई बलेनो इन दिनों प्रत्येक वाहन प्रेमी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किए हुए है, इस कार को 23 फरवरी को देश में लॉन्च किया जाएगा।, और लॉन्च से पहले ही एक के बाद एक बलेनो में मिलने वाले फीचर्स सामनें आ रहे हैं, इससे पहले हम आप तक इस अपकमिंग कार के टचस्क्रीन यूनिट, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री व्यू कैमरा का खुलासा कर चुके हैं। जिसके बाद अब नई टीज़र वीडियो में बलेनो के कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस होने की संभावना जताई जा रही है।

Connected Car होगी मारुति बलेनो
मारुति सुजुकी पहले से ही मौजूदा मॉडलों के साथ सुजुकी कनेक्ट तकनीक की पेशकश कर रही है, ऐसे में बलेनो के लिए यह नया नहीं होगा। हालांकि, नई बलेनो अपग्रेडेड सिस्टम के साथ आएगी। 2022 मारुति बलेनो में अपग्रेडेड कनेक्टेड कार तकनीक होगी, जो अमेज़न एलेक्सा को भी स्पोर्ट करेगी। इस नई तकनीक के माध्यम से ग्राहक बलेनो में वॉयस कमांड का उपयोग भी करने में सक्षम होंगे।


कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से होगी लैस

सामनें आए टीजर पर ध्यान दें, तो नई कनेक्टेड कार तकनीक मालिक की स्मार्टवॉच के माध्यम से वॉयस कमांड का समर्थन करेगी। इसके अलावा 2022 मारुति बलेनो सेगमेंट-फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा के साथ आएगी। वहीं 9 इंच के बड़े स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी। नई बलेनो को 4 ट्रिम सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में पेश किया जाएगा।


ये भी पढ़ें : बाइक चलाते समय कर रहा था दो मोबाइल का इस्तेमाल, पुलिस ने जबरदस्त तरीके से काटा चालान


मौजूदा मॉडल के समान होंगे इंजन


मारुति बलेनो फेसलिफ्ट दो इंजन 1.2L NA पेट्रोल और 1.2L डुअलजेट 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ बाती है, जिसे नए मॉडल में भी जारी रखा जाएगा। हालांकि नया मॉडल सीवीटी के बजाय एक स्विफ्ट-जैसे सिंगल क्लच ऑटोमैटिक या एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें : इन इलेक्ट्रिक कारों में नहीं है ड्राइविंग रेंज की परेशानी, एक बार चार्ज करने पर कर सकते हैं 452km तक का सफर