
Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) घरेलू बाजार में इस साल कई नए मॉडलों को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें से कुछ नई कारों को बाजार में उतारा जाएगा और कुछ मौजूदा मॉडलों का अपडेटेड वर्जन पेश किया जाएगा। ख़बर आ रही है कि कंपनी अपनी मशहूर 7-सीटर एमपीवी कार Maruti Ertiga के नए फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द ही पेश करेगी। इस कार में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई Maruti Ertiga के डिज़ाइन में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, इसे नए फ्रंट ग्रिल के साथ अपडेट किया जा सकता है। हालांकि कार का हेडलैंप, फ्रंट और रियर बम्पर, अलॉय व्हील्स, टेललैंप इत्यादि मौजूदा मॉडल जैसा ही रहने की उम्मीद है। कुछ अन्य डिज़ाइन एलिमेंट्स के बारे आगे पता चल सकेगा।
यह भी पढें: Maruti की सबसे सस्ती कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
कार के भीतर नई फेसलिफ्ट कार में अपहोल्स्टरी और केबिन कलर में बदलाव देखा जा सकता है। इसमें स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं। लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, तीनों रो में 12V चार्जिंग पोर्ट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल और फोल्डिंग विंग मिरर इस कार को और भी बेहतर बनाएंगे।
मिलेगी शानदार सेफ़्टी:
जानकारी के अनुसार नई Maruti Ertiga में कंपनी शानदार सेफ़्टी फीचर्स को शामिल करेगी। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, Isofix चाइल्ड सीट, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और स्पीड सेंसटिव डोर लॉक और डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढें: देश में धूम मचाने आ रही हैं Hyundai की ये पांच कारें, कीमत बस इतनी
इस कार के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, मौजूदा मॉडल की तरह इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। ये इंजन 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइल्ड हाइब्रिड तकनीक कार को बेहतर माइलेज देने में मदद करेगी। इस कार को पेट्रोल वेरिएंट के साथ ही कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ भी बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
नई मारुति अर्टिगा में सबसे बड़ा बदलाव इसके ट्रांसमिशन के तौर पर देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि ये कार 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश की जाएगी। इसे सुजुकी विटारा एसयूवी से लिया गया है। इसके अलावा ये कार मौजूदा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। नई अर्टिगा को कंपनी मार्च महीने में बिक्री के लिए पेश कर सकती है, नए अपडेट के चलते इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है।
Published on:
25 Jan 2022 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
