
इन 5 एक्सेसरीज को लगाने के बाद घर जैसा आराम देगी आपकी कार, कीमत मात्र 250 रू
नई दिल्ली: आजकल कार खरीदने के बाद लोग अपनी कार के कम्फर्ट और लुक्स को स्टाइलिश बनाने के लिए कई सारी एक्सेसरीज लगवाते हैं। इन्हें लगाने के बाद कोई भी नार्मल कार न सिर्फ कूल नजर आती है बल्कि ड्राइवर को भी काफी आराम रहता है। ऐसी ही 5 एक्सेसरीज के बारे में आज हम आपको बताएंगे, इन्हें लगाने के बाद आपकी नार्मल बजट कार भी किसी लग्जरी कार जैसा आराम देगी।
मोबाइल होल्डर-
ड्राइविंग करते हुए फोन पर बात करना काफी खतरनाक होता है लेकिन आजकल फोन के माध्यम से हम कई बार रूट पता करते हैं ऐसे में फोन को हाथ में पकड़ने से गाड़ी चलाना काफी पेचीदा काम हो जाता है। इसलिए कार के लिए मोबाइल होल्डर काफी हैंडी हो सकता है। इसे आराम से आप किसी ऐसी जगह फिट कर सकते हैं जिससे आपको नजरें सड़क से न हटानी पड़े। मार्केट में मोबाइल होल्डर 250 रू की कीमत में मिल रहा है।
आर्म रेस्ट
कारों में फ्रंट सीट पर बैठने वाले इंसान के लिए आर्म रेस्ट की सुविधा नहीं होता है। ऐसे में ये आर्म रेस्ट आपके बेहद काम का हो सकता है।ये आर्म रेस्ट आपको 500-700 रू के बीच आसानी से मिल सकता है
पोर्टेबल मोबाइल चार्जर
मोबाइल फोन भले ही स्मार्ट हो चुके हैं लेकिन उनकी बैट्री नहीं। मोबाइल की बैट्री बीच रास्ते आपको धोखा न द०े इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी कार में एक पोर्टेबल मोबाइल चार्जर रखें।इसके लिए आप अपनी कार में मल्टी पोर्ट यूएसबी चार्जर रख सकते हैं।ये आपको किसी भी अच्छी मार्केट में 500 रू से कम की कीमत में मिल जाएगा।
फूड ट्रे
अगर आपकी कार में भी प्लेन की तरह की फूड ट्रे लगी हों तो। फैमिली के साथ ट्रैवेल करते हुए ये ट्रे काफी यूजफुल प्रूव होगी। 300 रू से भी कम कीमत की ये ट्रे आपको सीट पर पानी और कोल्ड ड्रिंक गिरने जैसी कई समस्याओं से भी बचा सकता है।
ब्लाइंड स्पॉट मिरर
कार के साइड मिरर में वैसे तो बहुत कुछ नजर आ जाता है लेकिन कई सारी चीजें जो ब्लाइंड स्पॉट में पड़ती हैं वो नजर नहीं आती जिससे कई बार गाड़ी की टक्कर हो जाती है। इसलिए अपनी कार के साइड मिरर में ब्लाइंड मिरर लगवाने से आप न सिर्फ सेफली ड्राइव कर सकते हैं बल्कि किसी भी दुर्घटना से बच सकते हैं। ये मिरर आपको मार्केट में 300-400रू में मिल सकता है।
Published on:
13 Jul 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
