
2.86 करोड़ रुपये में लॉन्च हुई एस्टन मार्टिन की Vantage, जानें क्या है खास फीचर्स
नई दिल्ली: भारतीय बाजार में एस्टन मार्टिन ने नई vantage DB11 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2.86 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। वर्ष 1951 में पहली बार DB2 के लिए एक हाई आउटपुट इंजन विकल्प पर इस्तेमाल की गई वैन्टेज अपने स्वाभाविक हक के तौर पर जल्द ही स्थापित हो गई थी।
एस्टन मार्टिन वैन्टेज एक स्पोर्ट्स कार है और इसमें ट्विन टर्बो V8, 4.0-लीटर का इंजन लगा है। यह इंजन 510PS की पावर और 685Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका बोल्ड और अलग हटकर डिजाइन इसे अनूठा रूप देता है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.6 सेकंड लगता है। इस कार की टॉप स्पीड 195 mph (314 kmph) है।
एस्टन मार्टिन, दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया की सेल्स ऑपरेशंस प्रमुख सुश्री नैंसी चेन ने इस लॉन्च के दौरान कहा, "हमारे सेकंड सेंचुरी प्लान के अंतर्गत सात वर्ष में सात नए मॉडल्स में से वैन्टेज दूसरा नया मॉडल है। यह सेकंड सेंचुरी प्लान एक बोल्ड योजना है, और यह कारगर है। हमने DB11 के साथ एक सुदृढ़ शुरुआत की और एस्टन मार्टिन को फिर से लाभ में ले आए। नई वैन्टेज इस कामयाबी पर नई शुरुआत करेगी और कंपनी को और भी अधिक ऊंचाईयों पर ले जाएगी।"
Published on:
26 Oct 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
