13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMW में चलने वाले पहले प्रधानमंत्री थे अटल बिहारी वाजपेयी, सुरक्षा के हिसाब से परफेक्ट थी ये कार

अटल बिहारी वाजपेयी देश के वो पहले प्रधानमंत्री हैं जिनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने उन्हें बीएमडब्लू की कार दी थी।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 16, 2018

atal bihari vajpayee car

BMW में चलने वाले पहले प्रधानमंत्री थी अटल बिहारी वाजपेयी

नई दिल्ली: भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश का वो गौरव हैं जिन्होंने पाक-साफ़ राजनीति करके इस देश को तरक्कियों के शिखर पर पहुंचाया था और आखिर में राजनीति से संन्यास ले लिया था। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी बेहद ही सादा जीवन जीने में विश्वास रखते थे और एक साधारण आदमी की तरह रहते थे।

आज ही जान लीजिए विदेश में नहीं बल्कि भारत में बनती हैं ये 4 धाकड़ कारें

Photo Gallery: बेहद शानदार है महिन्द्रा की नई mpv Marazzo का इंटीरियर, पहली बार सामने आई की तस्वीरें

अटल बिहारी वाजपेयी देश के वो पहले प्रधानमंत्री हैं जिनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने उन्हें बीएमडब्लू की कार दी थी। आज हम आपको उसी कार की खूबियां बताने जा रहे हैं जिसने अटल बिहारी वाजपेयी की सुरक्षा करने में जान लगा दी।

बिना सर्विसिंग के मजे से दौड़ेगी आपकी कार, स्टार्ट करने से पहले करें ये काम

BMW 7 सीरीज

इस कार में 6.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 610 पीएस की पावर और 800 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। यह कार 100 km की रफ्तार महज़ 3.7 सेकंड में पकड़ लेती हैं।

मारुती की इस कार पर मिल रहा 1.50 लाख का बंपर डिस्काउंट, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा

इस कार में आइकॉनिक किडनी ग्रिल, 20 इंच के एम डबल-स्पोक 760 एम अलॉय व्हील, 19 इंच एम स्पोर्ट ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ब्लू कैलिपर्स, साइड में एम और वी12 बैजिंग, डोर हैंडल पर सीरिम ग्रे कलर, एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और डोर सिल्स पर वी12 बैजिंग दी गई है। इस कार को आप 1.2 रुपये में खरीद सकते हैं।

Photo Gallery: बेहद शानदार है महिन्द्रा की नई mpv Marazzo का इंटीरियर, पहली बार सामने आई की तस्वीरें

Independence Day Spl: आजादी के बाद इन 5 कारों ने बनाया लोगों को दीवाना, आज भी याद करते हैं लोग