13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील शेट्टी की बेटी बेच रही है कार , कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप

2012 के मॉडल वाली ये हाई एंड जगुआर महज 51000 किमी चली है, आज इसकी जितनी कीमत मांगी जा रही है वो फार्च्यूनर के बराबर है।

2 min read
Google source verification
jaguar

सुनील शेट्टी की बेटी बेच रही है , कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप

नई दिल्ली: कार और पैसों का रिश्ता पुराना है जितना ज्यादा पैसा उतनी अच्छी कार, लेकिन अगर आपको करोड़ों की कार महज चंद लाख रूपए मेंं मिल जाए तो। जी हां हम सही कह रहे हैं क्योंकि ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू खरीदना तो सभी चाहते हैं लेकिन इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि ये ख्वाब ख्वाब बनकर ही रह जाता है। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी जगुआर के बारे में बता रहे हैं जो टोयोटा फार्च्यूनर की कीमत में मिल रही है।

Hyundai की इस चमचमाती ब्रांड न्यू कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ऑल्टो के बराबर हुई कीमत

दरअसल बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी अपनी Jaguar XF S को बेच रही है। 2012 के मॉडल वाली ये हाई एंड जगुआर महज 51000 किमी चली है, जिसके लिए अथिया 25 लाख रू की डिमांड कर रही है। आपको बता दें कि ये प्राइस भी नेगोशियेबल है यानि आपकी काबिलियत पर है कि आप कितना प्राइस कम करा लेते हैं। आपको बता दें कि 2012 में जब अथिया ने ये कार खरीदी थी तब इसकी कीमत 59 लाख रू थी। खैर आज जितनी इसकी कीमत मांगी जा रही है वो फार्च्यूनर के बराबर है। चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-

सैन्ट्रो से टक्कर लेगी मारूति की ये फैमिली कार, नए अवतार में बाजार में होगी पेश

इस कार में 3.0-litre, V6 इंजन लगा है जो कि 271.2 Bhp की पॉवर और 600 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में 8-speed automatic गियरबॉक्स लगा है। माइलेज की बात करें तो इस कार का माइलेज 13.53 Kmplहै।

इंटीरियर की बात करें तो ये टिपीकल लग्जरी कार जैसा है जिसमें लेदर का एक्सटेंसिवली इस्तेमाल किया गया है।इसके अलावा इस लग्जरी कार में Jaguar drive control, a 7 इंच का कलर्ड टचस्क्रीन और टीवी ट्यूनर है। इन सबके अलावा इस कार में जगुआर का एक्सक्लूजिव 250 Watt का साउंड सिस्टम है।

इसके अलावा रेडिएटर ग्रिल, डे टाइम LED रनिंग लाइट और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स इसे बेहद खूबसूरत बनाते हैं।