
बंद हुई Bajaj की ये पॉपुलर बाइक, अब नहीं आएगी सड़कों पर नजर
बजाज ने बताया कि बजाज डोमिनार 400 एबीएस की कीमत नॉन-एबीएस वेरिएंट से लगभग 14 हजार रुपये ज्यादा थी, लेकिन इसकी वजह से नॉन एबीएस वेरिएंट की बिक्री प्रभावित हो रही थी। अब कंपनी ने नया सुरक्षा फीचर जोड़ने के बाद डोमिनर नॉन एबीएस वेरिएंट बंद ही कर दिया। फिलहाल पल्सर आरएस 200 नॉन एबीएस वेरिएंट उपलब्ध है और इसका नॉन एबीएस वेरिएंट अप्रैल 2019 में बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद सिर्फ बजाज पल्सर आरएस200 ही बिकेगी।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो बजाज डोमिनर 400 में 373 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 35पीएस की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबाक्स स्लीपर क्लच द्वारा असिस्ट से लैस ये बाइक काफी ज्यादा दमदार है। ये बाइक सिर्फ 8.32 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो बजाज डोमिनार 400 एबीएस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.63 लाख रुपये है।
Published on:
27 Nov 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
