26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद हुई Bajaj की ये पॉपुलर बाइक, अब नहीं आएगी सड़कों पर नजर

बजाज डोमिनार 400 ( Bajaj Dominar 400 ) का बिना एबीएस वाला वेरिएंट बंद कर दिया गया है। बजाज की आधिकारिक वेबसाइट से नॉन एबीएस डोमिनर 400 हटा दी गई है।

2 min read
Google source verification
Bajaj Dominar 400

बंद हुई Bajaj की ये पॉपुलर बाइक, अब नहीं आएगी सड़कों पर नजर

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने अपनी बेहतरीन बाइक बजाज डोमिनार 400 ( Bajaj Dominar 400 ) का बिना एबीएस वाला वेरिएंट बंद कर दिया है। बजाज की आधिकारिक वेबसाइट से नॉन एबीएस डोमिनर 400 हटा दी गई है। अब सिर्फ बजाज डोमिनार 400 एबीएस ही वेबसाइट पर नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की तरह TV से फिल्मों में आई ये एक्ट्रेस, आज चलाती हैं ऑडी की बेहतरीन कारें

बजाज ने बताया कि बजाज डोमिनार 400 एबीएस की कीमत नॉन-एबीएस वेरिएंट से लगभग 14 हजार रुपये ज्यादा थी, लेकिन इसकी वजह से नॉन एबीएस वेरिएंट की बिक्री प्रभावित हो रही थी। अब कंपनी ने नया सुरक्षा फीचर जोड़ने के बाद डोमिनर नॉन एबीएस वेरिएंट बंद ही कर दिया। फिलहाल पल्सर आरएस 200 नॉन एबीएस वेरिएंट उपलब्ध है और इसका नॉन एबीएस वेरिएंट अप्रैल 2019 में बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद सिर्फ बजाज पल्सर आरएस200 ही बिकेगी।

ये भी पढ़ें- अरबपति होने के बावजूद ये देसी बाइक चलाते हैं वरुण धवन, ये सितारें भी हैं Bikes के दीवाने

ये भी पढ़ें- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Hyundai i30, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो बजाज डोमिनर 400 में 373 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 35पीएस की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबाक्स स्लीपर क्लच द्वारा असिस्ट से लैस ये बाइक काफी ज्यादा दमदार है। ये बाइक सिर्फ 8.32 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- देखिए दुनिया की सबसे तेज Bike से, फीचर्स ऐसे कि कारों में भी नहीं देखे होंगे

कीमत
कीमत की बात की जाए तो बजाज डोमिनार 400 एबीएस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.63 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनास के पास हैं ऐसा कार कलेक्शन, जिन्हें देख सलमान खान भी भरते हैं आहें