
महज 6 लाख में BMW तो 11 लाख में मिल रही है Audi की कार, यहां खरीद सकते हैं हर कंपनी की सस्ती कार
नई दिल्ली: कार चलाने वाले हर आदमी का सपना होता है कि वो Audi और BMW car की लग्जरी कारें खरीदें लेकिन कीमत की वजह से लोग मात खा जाते हैं। लेकिन अगर आपको पुरानी कार खरीदने में कोई दिक्कत नहीं है तो आप अपनी पसंद की हर महंगी कार महज कुछ लाख रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं। जी हां,
ऐसी कई सेकेंड हैंड कार वेबसाइट्स हैं जिनपर आप लग्जरी कारों ( Luxury cars ) को अफोर्डेबल प्राइज में खरीद सकते हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि इन वेबसाइट पर कौन-कौन सी कारें मौजूद हैं और इनकी क्या कीमत है।
BMW 5 Series 520d Sedan
मार्केट में इस कार की कीमत 39 लाख रुपये से 41 लाख रुपये के बीच है लेकिन अगर आप इस कार का सेकेंड हैंड मॉडल खरीदना चाहते हैं तो ये कार आपको महज 5.75 रुपये में मिल जाएगा, हालांकि आपको इस कार का 2010 मॉडल मिलेगा।
Honda Accord 2.4 Elegance A/T
मार्केट में इस कार की कीमत 19 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये के बीच है लेकिन इस वेबसाइट पर आपको ये कार महज 4.35 लाख रुपये में मिल जाएगी वेबसाइट पर साल 2010 मॉडल की कार मौजूद है।
Audi A4 New 2.0 TDI Multitronic
इस कार की असल कीमत 41 से 45 लाख रुपये के बीच है लेकिन आपको इस वेबसाइट पर साल 2011 मॉडल की ये कार महज 11 लाख रुपये में मिल जाती है।
Toyota Fortuner 3.0 Diesel
मार्केट में 29 से 31 लाख रुपये में मिलने वाली फॉर्च्यूनर इस वेबसाइट पर 12.5 लाख रुपये में मिल रहे है जो 2011 मॉडल है।
BMW 3 Series 320d
40 लाख की कीमत वाली ये कार इस वेबसाइट पर महज 9.8 लाख रुपये में अवेलेबल है। वेबसाइट पर आपको इस कार का 2012 मॉडल मिलता है।
Renault Duster 110PS Diesel RXZ Optional with Nav
12 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में मिलने वाली इस कार के 2013 मॉडल को आप वेबसाइट से महज 4.35 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
Honda Accord VTi-L AT
इस कार की मौजूदा कीमत तकरीबन 43 लाख रुपये है लेकिन आप इस कार के 2013 मॉडल को महज 2.5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
इन वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं सेकेंड हैंड कार
Updated on:
22 Jul 2019 09:28 am
Published on:
21 Jul 2019 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
