29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 6 लाख में BMW तो 11 लाख में मिल रही है Audi, यहां खरीद सकते हैं हर कंपनी की सस्ती कार

AUDI और BMW की लग्जरी कार खरीद सकते हैं बेहद सस्ते में इस वेबसाइट पर मौजूद हैं बेहद सस्ती कारें आसानी से चुन सकते हैं अपनी मनपसंद कार

2 min read
Google source verification
AUDI

महज 6 लाख में BMW तो 11 लाख में मिल रही है Audi की कार, यहां खरीद सकते हैं हर कंपनी की सस्ती कार

नई दिल्ली: कार चलाने वाले हर आदमी का सपना होता है कि वो Audi और BMW car की लग्जरी कारें खरीदें लेकिन कीमत की वजह से लोग मात खा जाते हैं। लेकिन अगर आपको पुरानी कार खरीदने में कोई दिक्कत नहीं है तो आप अपनी पसंद की हर महंगी कार महज कुछ लाख रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं। जी हां,
ऐसी कई सेकेंड हैंड कार वेबसाइट्स हैं जिनपर आप लग्जरी कारों ( Luxury cars ) को अफोर्डेबल प्राइज में खरीद सकते हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि इन वेबसाइट पर कौन-कौन सी कारें मौजूद हैं और इनकी क्या कीमत है।

BMW 5 Series 520d Sedan

मार्केट में इस कार की कीमत 39 लाख रुपये से 41 लाख रुपये के बीच है लेकिन अगर आप इस कार का सेकेंड हैंड मॉडल खरीदना चाहते हैं तो ये कार आपको महज 5.75 रुपये में मिल जाएगा, हालांकि आपको इस कार का 2010 मॉडल मिलेगा।

Tata Harrier में अब मिलेगी सनरूफ, बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Honda Accord 2.4 Elegance A/T

मार्केट में इस कार की कीमत 19 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये के बीच है लेकिन इस वेबसाइट पर आपको ये कार महज 4.35 लाख रुपये में मिल जाएगी वेबसाइट पर साल 2010 मॉडल की कार मौजूद है।

Audi A4 New 2.0 TDI Multitronic

इस कार की असल कीमत 41 से 45 लाख रुपये के बीच है लेकिन आपको इस वेबसाइट पर साल 2011 मॉडल की ये कार महज 11 लाख रुपये में मिल जाती है।

Toyota Fortuner 3.0 Diesel

मार्केट में 29 से 31 लाख रुपये में मिलने वाली फॉर्च्यूनर इस वेबसाइट पर 12.5 लाख रुपये में मिल रहे है जो 2011 मॉडल है।

BMW 3 Series 320d

40 लाख की कीमत वाली ये कार इस वेबसाइट पर महज 9.8 लाख रुपये में अवेलेबल है। वेबसाइट पर आपको इस कार का 2012 मॉडल मिलता है।

Renault Duster 110PS Diesel RXZ Optional with Nav

12 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में मिलने वाली इस कार के 2013 मॉडल को आप वेबसाइट से महज 4.35 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

पूरी दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को नई पहचान देने वाली शीला दीक्षित करती थी केवल इस कार का इस्तेमाल

Honda Accord VTi-L AT

इस कार की मौजूदा कीमत तकरीबन 43 लाख रुपये है लेकिन आप इस कार के 2013 मॉडल को महज 2.5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

इन वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं सेकेंड हैंड कार