
इन कारों पर मिल रहा 1 लाख का बंपर डिस्काउंट, कुछ दिनों का है मौक़ा
नई दिल्ली: अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये महीना आपके लिए बेहद ख़ास है, क्योंकि इस महीने कार कंपनियां अपनी महंगी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं और ग्राहकों के लिए ये किसी जैकपॉट से कम नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी कार कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है।
आपको बता दें कि इस महीने पितृ पक्ष की शुरुआत हो गयी है और इस वजह से लोग नई कार खरीदना नहीं चाहते हैं जिसकी वजह से कार कंपनियों को कार के दाम गिराने पड़ते हैं, इसी वजह से अब कई कार कंपनियां अपनी महंगी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। तो आइए जानते हैं की किन कार कंपनियों में चल रहा है ऑफर।
आपको बता दें कि पितृ पक्ष में सबसे ज्यादा डिस्काउंट Hyundai xcent पर दिया जा रहा है। इस कार पर आपको 90,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें कि इस कार की शुरूआती कीमत 5.39 लाख रुपये है, ऐसे में आपको ये कार 90,000 कम में आसानी से मिल जाएगी। यह तो हुई बड़ी कार की बात लेकिन इसके साथ ही छोटे बजट की EON को भी आप 60,000 कम कीमत में खरीद सकते हैं।
इन कारों पर मिल रहा ये ऑफर सिर्फ पितृ पक्ष तक ही है क्योंकि इसके बाद नवरात्र शुरू हो जाएंगे और तब लोग दुबारा से कार खरीदने लगते हैं, ऐसे में आपको आपको अगर डिस्काउंटेड प्राइज में कार खरीदनी है तो ये मौक़ा आपके लिए बेहद ख़ास है। नवरात्र और दिवाली पर कार कंपनियां ऑफर जरूर देती हैं लेकिन इतना भारी डिस्काउंट नहीं देती हैं।
Published on:
27 Sept 2018 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
