6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या होता है No Claim Bonus? कैसे पड़ता है इसका आपके Insurance premium पर असर, जानें पूरी डिटेल

यदि आप Car Insurance Renewal से पहले ब्रेक लेते हैं, तो आपका बीमा प्रीमियम बढ़ जाएगा। क्योंकि आपको कार बीमे की वैधता खत्म होने के बाद एक नई पॉलिसी खरीदनी होगी। ऐसे में बीमा कंपनी आपको एक लापरवाह ड्राइवर भी समझेगी।

2 min read
Google source verification
car_insurance_premium-amp.jpg

Car Insurance


कार ख़रीदना आपके किसी सपने के पूरे होने जैसा होता है, लेकिन उनका मेंटेनेंस भी एक बहुत बड़ा काम होता है, हम सभी इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि सड़कें कितनी खतरनाक हो सकती हैं, और दुर्घटना के संभावित खतरों से सुरक्षा के लिए हम कार बीमा कराते हैं। लापरवाही हो या बुरी किस्मत आपके जीवन में कभी भी बुरा दिन आ सकता है। इसलिए यदि आपने कार इंश्योरेंस नहीं कराया है, या उसकी वैधता खत्म हो गई है, और आप इसे रिन्यू कराना चाहते हैं, तो आपको कुछ चीजोंं पर गौर करने की जरूरत होती है। सबसे पहले जान लें कि कार इंश्योरेंस क्यों जरूरी है।

What is vehicle Insuarnce ?

कार इंश्योरेंस आपको बड़े वित्तीय नुकसान से बचा सकता है, और इसलिए, कारों के मामले में, यह एक आवश्यक चीज बन गई है। भारत के मोटर कानूनों के अनुसार, प्रत्येक कार का कम से कम तृतीय-पक्ष कवर होना चाहिए। इस नियम के तहत यदि आप बिना बीमा वाली कार चलाते हैं, तो इसे भारत में अवैध माना जाएगा और आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। यानी अगर आप बीमा इंश्योरेंस के कार ड्राइव कर रहे हैं, और ट्रैफिक पुलिस ने आपको पकड़ लिया तो आप पर 2,000 रुपये से 4,000 का का जुर्माना लगाया जा सकता है।



ये भी पढ़ें : Car Loan के लिए अब नहीं काटने पड़ेगे चक्कर, 30 मिनट में होगा अप्रूव, जानिए पूरा प्रोसेस

नुकसान पर खर्च को कवर करना

यदि आपने वाहन बीमा रिन्यू कराया है, तो आपकी कार से होने वाली किसी भी हानि या क्षति को पॉलिसी के तहत कवर किया जाता है क्योंकि आपके मोटर बीमाकर्ता द्वारा वित्तीय देयता का ध्यान रखा जाता है। फिर *चाहे तीसरे पक्ष की गलतियों या व्यक्तिगत दुर्घटनाओं के कारण नुकसान हो। कुल मिलाकर संकट के दौरान बीमा कंपनी आपकी मदद को तत्पर रहती है।

ये भी पढ़ें : Honda City Hybrid : लोगों के सिर चढ़ कर बोला इस कार का जादू, लॉन्च से पहले ही 6 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड : रिपोर्ट



कैसे बढ़ सकता है, कार का प्रीमियम


यदि आप कार इंश्योरेंस के रिन्यूकरण से पहले ब्रेक लेते हैं, तो आपका बीमा प्रीमियम बढ़ जाएगा। क्योंकि फिर आपको एक नई पॉलिसी खरीदनी होगी। ऐसे में बीमा कंपनी आपको एक लापरवाह ड्राइवर मानेगी। इतना ही नहीं आप ब्रेक के बीच अपना NCB (नो क्लेम बोनस) भी खो देंगे। करा बीमे से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आईआरडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।

No-Claim-Bonus


बता दें, NCB या नो-क्लेम बोनस आपकी मोटर बीमा पॉलिसी की प्रमुख विशेषताओं में से एक है, जो न केवल आपको अपना प्रीमियम कम करने में मदद करती है बल्कि सुरक्षित ड्राइविंग को भी प्रोत्साहित करती है। हर नो क्लेम वाहन मालिकों को पुरस्कृत करते हुए एनसीबी आपको बिना किसी दावे के लिए पहले वर्ष बीमा प्रीमियम पर 20% तक की छूट, दूसरे वर्ष 25%, तीसरे वर्ष 35% की छूट देती है। इसके साथ ही नो क्लेम बोनस आपको चौथे वर्ष 45% तक छूट प्राप्त करने में मदद कर सकता है। हालांकि, एनसीबी का कुशलतापूर्वक उपयोग नहीं करने से, आप इस छूट को खो देते हैं, और इसलिए आपको आवश्यकता से अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ सकता है।