25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइज में किसी ट्रक को भी फेल कर रही है ये SUV, फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

कैडिलैक एस्क्लेड (Cadillac Escalade) को ऑर्डर पर शायद भारत में मंगवाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी और कैसे हैं इसके फीचर्स।

2 min read
Google source verification
Cadillac Escalade

ये है दुनिया की सबसे शानदार एसयूवी, इसके आगे इंडिया की सभी SUV हैं फेल

अगर आपको एसयूवी पसंद हैं तो आपको एसयूवी के बारे में जानना भी पसंद होगा। आज हम आपको दुनिया की एक शानदार और दमदार एसयूवी के बारे में बता रहे हैं। वैसे तो भारत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन एसयूवी मिलती हैं, लेकिन ये एसयूवी भारत में नहीं मिलती है। जीएम मोटर्स की कैडिलैक एस्क्लेड (Cadillac Escalade) को ऑर्डर पर भारत में मंगवाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी और कैसे हैं इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- आधे दामों में मिल रहे हैं ये दमदार स्कूटर, 1 लीटर में देंगे 60 किमी का माइलेज

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 6.2 लीटर का दमदार इंजन दिया गया है जो कि 420 बीएचपी की पावर और 624 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और इसमें फॉर व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 16.6 किमी का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें- Honda City या Hyundai Verna खरीदने जा रहे हैं तो यहां जानें कौन सी कार है सबसे बेस्ट

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो एसयूवी में 7 एयरबैग्स, पावर ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेब्लिटी कंट्रोल, एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आकार में ये एसयूवी किसी भी एसयूवी से काफी बड़ी है। इस एसयूवी की लंबाई 5,179 मिमी, चौड़ाई 2,2045 मिमी और ऊंचाई 1890 मिमी है। ये एक 7 सीटर एसयूवी है, जो कि अधिक स्पेस वाली है। ये एसयूवी मात्र 6.0 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- Nissan Terra जल्द आ रही है भारत, लुक ऐसा कि Fortuner भी लगेगी फीकी

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 74 लाख रुपये है। इस एसयूवी को अमेरिका से इंपोर्ट करके मंगवाया जाएगा तो उसके लिए टैक्स भी देना होगा, जिसके बाद कीमत में इजाफा हो जाएगा।