
मोडिफाई होने के बाद इन महंगी कारों जैसी दिखती हैं ये भारतीय कारें
नई दिल्ली:भारत में अगर जो लोग महंगी कार नहीं खरीद सकते हैं वो, अपनी सस्ती कारों को मोडिफाई ( car modification ) करवा के उन्हें महंगी और लग्जरी कारों ( Luxury Car ) का लुक दे सकते हैं। कार को मोडिफाई करवाना एक महंगी और लग्जरी कार खरीदने से काफी सस्ता पड़ता है ऐसे में लोग अपनी कार को मोडिफाई करवा लेते हैं। कार को मोडिफाई करवाने में 3 से लेकर 6 लाख का खर्च आता है। अगर आपको लग रहा होगा कि आखिर मोडिफाई करवाने के बाद कोई आम कार लग्जरी कार में कैसे बदल जाती है तो चलिए आज इस खबर में आप भी जान लीजिए।
महिंद्रा बोलेरो से Mercedes-AMG G 63 में मोडिफिकेशन
महिंद्रा बोलेरो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली suv है और इसे देश में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कार को मोडिफाई करके आप बड़ी आसानी से इसे Mercedes-AMG G 63 का लुक दे सकते हैं जो देखने में बिल्कुल हूबहू लगता है। जहां महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.12 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं Mercedes-AMG G 63 की कीमत 2.19 करोड़ रुपये के आसपास है।
महिंद्रा बोलेरो से Hummer में मोडिफिकेशन
महिंद्रा बोलेरो को आप मोडिफिकेशन की मदद से Hummer का लुक दे सकते हैं और इसके लिए आपको बस 2 से 3 लाख रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ते हैं और इसके बाद आपकी बोलेरो Hummer जैसी दिखाई देने लगती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हमर की कीमत 80 लाख रुपये से शुरू होकर 2 करोड़ तक जाती है।
स्विफ्ट से Mini Cooper में मोडिफिकेशन
मारुती सुजुकी स्विफ्ट भारत में बिकने वाली एक बेहद ही पॉपुलर कार है और इस कार को काफी पसंद किया जाता है। कई लोग इस कार को मोडिफाई करवा लेते हैं और उसे मिनी कूपर का लुक दे देते हैं। मोडिफाई होने के बाद स्विफ्ट काफी हद तक मिनी कूपर जैसी दिखाई देती। जहां स्विफ्ट की कीमत 9 लाख से शुरू होती है वहीं मिनी कूपर की कीमत 30 से 41 लाख रुपये तक जाती है।
Published on:
27 Jul 2019 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
