23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टाइल नहीं बल्कि सुरक्षा कारणों से कार को दिया जाता है ये ख़ास डिजाइन, आज ही जान लें

कई कारों को दिया जाता है यूनीक डिजाइन कार का ऐसा डिजाइन सुरक्षा कारणों की वजह से दिया जाता है ये डिजाइन कार को स्टेबल रखता है साथ ही ड्राइवर को सुरक्षित रखता है

2 min read
Google source verification
car design

स्टाइल नहीं बल्कि सुरक्षा कारणों से कार को दिया जाता है ये ख़ास डिजाइन, आज ही जान लें

नई दिल्ली : मार्केट में कई सारी ऐसी कारें हैं जिनका डिजाइन ( design ) कुछ ज्यादा ही अजीब रखा जाता है साथ ही इनमें कुछ ऐसे पार्ट्स ऐड किए जाते हैं जिनकी जरूरत हमें और आपको नहीं समझ में आती है। तो चलिए आज जान ही लेते हैं कि आखिर कार के यूनीक डिजाइन के पीछे क्या वजह होती है।

इन कारों से ड्राइविंग सीखने पर नहीं मिलेगा लाइसेंस, पढ़ें पूरी खबर

पतली और दबी हुई कारें : आपने देखा होगा कि कई कारें ऐसी होती हैं जो काफी नीची होती हैं और इनकी हाइट काफी कम होती है। दरअसल कार का डिजाइन ऐसा रखने के पीछे सुरक्षा कारण एक बड़ी वजह होती है। क्योंकि कम ऊंचाई वाली कार जब तेज स्पीड में होती है तो वो पूरी तरह से स्टेबल होती है और ड्राइवर का कार पर पूरा कंट्रोल रहता है।

Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

नुकीले बोनट वाली कार : कई कारों में बोनट वाला हिस्सा काफी शार्प रहता है। आप स्पोर्ट्स कारों में ऐसा डिजाइन देख सकते हैं। कार को ऐसा डिजाइन इसलिए दिया जाता है जिससे ये हवा को चीरती हुई आगे बढ़ सकें। ये डिजाइन कार को एक्स्ट्रा स्पीड देता है।

स्पॉइलर वाली कार : कई कारों के पिछले हिस्से में स्पॉइलर लगाया जाता है। ये स्पॉइलर कार के पीछे एक उठा हुआ सा हिस्सा होता है जैसे किसी विमान का पंख होता है। इस यूनीक डिजाइन का काम भी कार को तेज स्पीड में स्टेबल रखना होता है। ये डिजाइन ज्यादातर स्पोर्ट्स कार या सेडान कारों में दिया जाता है।

मातर् 10,000 रूपए में बुक हो रही है Toyota Glanza, 6 जून को होगी लॉन्च

कम ग्राउंड क्लियरेंस वाली कार : कई कारों में ग्राउंड क्लियरेंस बेहद कम होता है। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे तेज स्पीड के दौरान कार के निचले हिस्से में हवा कम जाए। अगर कार के निचले हिस्से में ज्यादा हवा जाएगी तो इससे रफ़्तार में कार पलटने का ख़तरा रहता है।

Honda Amaze का ये वेरिएंट है बेहद सुरक्षित, क्रैश टेस्ट में मिले इतने स्टार