26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किया बढ़िया काम तो मिला इनाम! कर्मचारियों को मालिक ने उपहार में दी BMW 5-Series लग्जरी सेडान, कीमत करीब 80 लाख

कर्मचारियों को BMW 530D सेडान गिफ्ट की गई है, जिनकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है। ये लग्जरी सेडान नीले और काले रंग की हैं, जिन्हें कंपनी के संस्थापक सुरेश संबंधम द्वारा कर्मचारियों को सौंप दिया गया।

2 min read
Google source verification
bmw_ceo_gift-amp.jpg

BMW Cars

काम के बदले ईनाम मिलने से लोगों की काम के प्रति निष्ठा बढ़ जाती है। पुराने और भरोसेमंद कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए कंपनियां हमेशा से उपहार देती हैं,ऐसा ही एक किस्सा आज चर्चा में हैं। दरसअल, हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स और भारतपे ने अपने कर्मचारियों को लग्जरी कारों और स्पोर्ट्स बाइक को उपहार में दिया है। वहीं चेन्नई स्थित वर्कफ़्लो सॉफ़्टवेयर फर्म कंपनी किसफ़्लो ने हाल ही में कंपनी के साथ उनके लंबे जुड़ाव के लिए पुरस्कार के रूप में अपने पांच कर्मचारियों को बीएमडब्ल्यू कारें उपहार में दीं हैं।


बता दें, किसफ्लो के पांच कर्मचारियों को बीएमडब्ल्यू कार सौंपने का समारोह कंपनी के फ्लैगशिप 'नो-कोड' वर्क मैनेजमेंट प्रोडक्ट की दसवीं वर्षगांठ के समारोह के दौरान हुआ। इन सभी पांचों कर्मचारियों को बीएमडब्ल्यू 530डी सेडान गिफ्ट की गई है, जिनकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है। ये लग्जरी सेडान नीले और काले रंग की हैं, जिन्हें कंपनी के संस्थापक सुरेश संबंधम द्वारा कर्मचारियों को सौंप दिया गया।



ये भी पढ़ें : नहीं थम रहा Electric Scooter में आग लगने का सिलसिला, एक बार फिर बना ओकिनावा का स्कूटर आग का गोला


यह पुरस्कार समारोह चेन्नई में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के लॉन में आयोजित किया गया, जहां कंपनी के संस्थापक द्वारा कंपनी के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को कारों की डिलीवरी दी गई। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की घटना सामने आई है, इससे पहले भी गुजराती हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को हजारों कारें उपहार में दे चुके हैं। उन्होंने अपने कर्मचारियों को लगभग 500 फिएट पुंटोस, मारुति और डैटसन से 1,260 कारें और डैटसन रेडी-गो की 1,200 इकाइयां उपहार में दी हैं। इतना ही नहीं वरिष्ठ कर्मचारियों को मर्सिडीज-बेंज जीएलएस भी उपहार में दी जा चुकी हैं।





ये भी पढ़ें : Bike Insurance कराने से पहले पता करें कितनी तरह की होती हैं पॉलिसी, कहीं एक्सीडेंट के समय हो ना जाए धोखा