
पहले से ज्यादा धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई दैटसन की ये कार, सेफ्टी का रखा गया है खास ख्याल
नई दिल्ली: दैटसन ( Datsun ) ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Datsun Redigo का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी इस हैटबैक कार में इस बार सेप्टी का खास ख्याल रखते हुए इसे अपडेट किया है। इससे पहले भी कंपनी ने इस कार में ABS और EBD दिया था। अपडेटेड कार में इस बार ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर व को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर फीचर्स सभी वेरियंट में मिलेंगे।
इंजन में नहीं हुआ कोई बदलाव-
नए सेफ्टी फीचर्स ( Safety features ) के अलावा इस कार में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कार पहले की तरह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलेगी । एक 8.0-लीटर का इंजन है, जो 53 bhp का पावर और 72 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा 1.0-लीटर का इंजन है, जो 67 bhp का पावर और 91 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है।
माइलेज- माइलेज की बात करें तो 8.0-लीटर इंजन वाली रे़डीगो कार का माइलेज 22.7 किलोमीटर और 1.0-लीटर वाली कार का माइलेज 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार की टक्कर मारुति ऑल्टो ( maruti suzuki alto ) और रेनॉ क्विड ( renault kwid ) से है
कीमत में हुआ है मामूली इजाफा- फीचर्स अपडेट करने के साथ ही आपको इस कार के लिए थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी । कंपनी ने इस बार कार को 2.80 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। जो पहले से 12 हजार रुपए ज्यादा है। वहीं, टॉप मॉडल की बात करें, तो अब इस कार की अधिकतम कीमत 4.37 लाख रुपये है, जो पहले 4.35 लाख रुपये थी।
Updated on:
19 Jul 2019 01:09 pm
Published on:
19 Jul 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
