
सरकार के इस नियम के बाद महंगा होगा डीजल गाड़ियां लेना, पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली: अगले साल अप्रैल यानि 2020 से देश भर में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए बीएस-6 ( bsvi) मानक लागू होने हैं। वायु प्रदूषण ( air pollution ) में कमी लाने के लिए इन मानकों को लागू कराने के लिए छोटी डीजल कारों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ये कहना है वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के डायरेक्टर जनरल विष्णु माथुर का हैं।
विष्णु माथुर का कहना है कि , बीएस-6 मानकों के लागू होने के बाद वाहनों के इंजन में जरूरी बदलाव करने के लिए हर तरह के पैसेंजर व्हीकल में लगभग एक समान खर्च करना होगा है। इसलिए छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों की कीमत एक समान बढ़ेगी। लेकिन इस चेंज का सबसे ज्यादा असर प्रतिशत के लिहाज से छोटी कारों की कीमतों पर पड़ेगा। प्रतिशत के लिहाज से छोटी डीजल कारों की कीमत में ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी ।
आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक 6 साल में डीजल कारों की बिक्री 33% तक घटी। वर्ष 2012-13 में देश में बिकने वाली कारों में 52% डीजल थीं। अब इनकी संख्या घटकर 19% रह गई है। इसमें डीजल-पेट्रोल की कीमतों में अंतर लगभग खत्म का काफी प्रभाव पड़ा है।
Published on:
21 May 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
