
होंडा कार्स इंडिया दिसंबर इस महीने में अपनी कारों पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने कंपनी सिटी (City),अमेज (Amaze) जैज(Jazz) और डब्ल्यूआर-वी (WR-V) जैसी कारों पर 72,300 रुपये की बचत का मौका दे रही है। इच्छुक ग्राहक इस महीने इन मॉडलों पर एक्सचेंज बोनस, नकद छूट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा Renault की कारों पर भी हैवी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी इन दोनों ब्रांड्स की नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं और चाहते हैं इन डिस्काउंट का लाभ उठाना तो यहां हम आपको बता रहे हैं किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट? आइये जानते हैं...
Honda WR-V
डिस्काउंट:72,340 रुपये तक
होंडा अपनी WR-V के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 72,340 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें 35,340 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 7000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का loyalty बोनस शामिल है।
Honda City (Gen 5)
डिस्काउंट: 72,145 रुपये तक
होंडा सिटी(Gen 5) पर इस महीने आप 72,145 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 7000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का loyalty बोनस शामिल है। इसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट 8,000 रुपये तक का है।
Honda City (Gen 5)
डिस्काउंट: 72,145 रुपये तक
होंडा सिटी(Gen 5) पर इस महीने आप 72,145 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 7000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का loyalty बोनस शामिल है। इसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट 8,000 रुपये तक का है।
Honda Amaze
डिस्काउंट: 43,144 डिस्काउंट
होंडा की अमेज पर आप इस महीने आप 43,144 डिस्काउंट पा सकते हैं। जिसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 7000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का loyalty बोनस शामिल है। इसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट 6,000 रुपये तक का है।
Honda Jazz
डिस्काउंट:37,047 डिस्काउंट
होंडा की प्रीमियम हैचबैक कार को खरीदने पर आप इस समय पूरे 37,047 रूपये की बचत कर सकते हैं। जिसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 7000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का loyalty बोनस शामिल है। इसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट 3,000 रुपये तक का है।
Renault की कारों पर हैवी डिस्काउंट
होंडा के अलावा इस महीने Renault की फैमिली कार Triber पर आप 50,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा Kwid पर आप 35,000 रुपये की बचत कर सकते हैं जबकि Kiger पर आपको 35000 रुपये का फायदा होगा। सभी डिस्काउंट की जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें
Published on:
03 Dec 2022 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
