16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूलकर भी न रखें कार के कूलिंग सिस्टम से जुडी ये गलतफहमियाँ, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Car Cooling System Misconceptions To Avoid: कार के इंजन के अंदर एक कूलिंग सिस्टम होता है। इस बारे में कई लोगों को पता होता है। कूलिंग सिस्टम कार के इंजन को कूल रखता है। पर कई लोगों को कार के कूलिंग सिस्टम के बारे में कई गलतफहमियाँ होती हैं। इन गलतफहमियों की वजह से लोगों को नुकसान भी सकता है। कार के कूलिंग सिस्टम से जुडी ये गलतफहमियाँ क्या होती हैं? आइए उनके बारे में जानते हैं।

2 min read
Google source verification
car_hood_open.jpg

Car Check-up

कार एक मशीन होती है और कई पार्ट्स से मिलकर बनी होती है। कार के सही कंडीशन में बने रहने के लिए और सही से काम करने के लिए सभी पार्ट्स का सही से काम करते रहना ज़रूरी होता है। कार में पाए जाने वाले सभी पार्ट्स किसी न किसी तरह से एक-दूसरे से कनेक्ट रहते हैं और इनके काम और प्रोसेस का दूसरे पार्ट्स के साथ ही कार पर भी असर पड़ता है। कार में कई पार्ट्स एक सिस्टम में होते हैं। कार के इंजन में इसी तरह का एक अहम सिस्टम पाया जाता है। इसे कूलिंग सिस्टम कहते हैं। कूलिंग सिस्टम कार के इंजन को ओवरहीट होने से बचाता है और उसे कूल रखता है। कार के कूलिंग सिस्टम के बारे में ज़्यादातर लोगों को पता होता है। पर बहुत से लोगों को कूलिंग सिस्टम से जुडी कुछ गलतफहमियाँ भी होती हैं।

भूलकर भी न रखें ये गलतफहमियाँ, नहीं तो हो सकता है नुकसान

कार का कूलिंग सिस्टम कोई एक पार्ट नहीं है। कूलिंग सिस्टम कई पार्ट्स से मिलकर बना एक सिस्टम होता है। ऐसे में कूलिंग सिस्टम के सभी पार्ट्स का सही कंडीशन में बने रहना ज़रूरी है। कार के कूलिंग सिस्टम से जुडी कुछ ऐसी गलतफहमियाँ होती हैं जिनकी वजह से लोगों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में भूलकर भी उन गलतफहमियों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। आइए नज़र डालते हैं कार के कूलिंग सिस्टम से जुडी उन गलतफहमियों के बारे में।

1. सभी कूलेंट एक जैसे होतेहैं

कई लोगों को यह गलतफहमी होती है कि कार के कूलिंग सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले सभी कूलेंट एक जैसे होते हैं। पर ऐसा नहीं होता। यह एक गलतफहमी होती है और इस पर भूलकर भी भरोसा नहीं करना चाहिए।


यह भी पढ़ें- कितने तरह की होती हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैट्री? जानिए डिटेल्स

2. कूलिंग सिस्टम की सर्विसिंग ज़रूरी नहीं होती


कई लोगों को ऐसा लगता है कि कूलिंग सिस्टम में सिर्फ कूलेंट की ही ज़रूरत होती है और इससे कूलिंग सिस्टम सही बना रहता है। ऐसे लोगों को लगता है कि कूलिंग सिस्टम को सर्विसिंग की ज़रूरत नहीं होती। पर ऐसा नहीं होता। यह भी एक गलतफहमी होती है और इस पर भूलकर भी भरोसा नहीं करना चाहिए।

3. कूलिंग सिस्टम में सिर्फ पानी या कूलेंट से काम चल जाता है

बहुत से लोगों को लगता है कि कार के कूलिंग सिस्टम को सिर्फ पानी या कूलेंट की ही ज़रुरत होती है और इससे काम चल जाता है। पर ऐसा नहीं होता। यह भी एक गलतफहमी होती है और इस पर भूलकर भी भरोसा नहीं करना चाहिए।

4. टैंक में हल्के लीकेज के बारे में नहीं लेनी चाहिए टेंशन

कई लोगों को लगता है कि कार के कूलिंग सिस्टम के टैंक में अगर हल्का लीकेज होता है तो इसके बारे में टेंशन लेने की कोई ज़रुरत नहीं होती। पर ऐसा नहीं होता। यह भी एक गलतफहमी होती है और इस पर भूलकर भी भरोसा नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Joy e-bike के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, सिर्फ 15 दिन में ही इतने हज़ार लोगों ने किया बुक