
Do not make these mistakes while driving a vehicle with manual gear
Car Care Tips: नई - नई टेक्नोलॉजी आने के बावजूद लोग मैन्युअल गियर वाली गाड़ियों की मांग कम नहीं हो रही है। इसकी वजह ड्राइविंग में मज़ा और दूसरा मैनुअल और ऑटोमैटिक कार के बीच कीमत में बड़ा अंतर। एक मैनुअल कार में, ड्राइवर को गियर लीवर, क्लच और एक्सीलेटर पर बड़ी सावधानी के साथ कंट्रोल रखना पड़ता है। क्या आपको पता है कि एक Manual Car चलाते समय की गईं कुछ गलतियां भारी नुकसान कर सकती हैं। यहां हम आपको मैन्युअल कार चलाने के दौरान होने वाली गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको कभी भी करनी नहीं चाहिए।
गियर लीवर पर अनावश्यक हाथ रखना
मैनुअल गियरबॉक्स वाली गाड़ी ड्राइव करते समय अधिकांश लोग स्टीयरिंग पर अपना हाथ रखते हैं साथ दूसरा गियर के लीवर पर रखते हैं। लेकिन यह अच्छी प्रैक्टिस नहीं है, इसके गाड़ी पर अधिक दबाव पड़ता है और नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। आपको जब गियर बदला हो तभी गियर लीवर पर अपना हाथ रखना चाहिए। अन्य समय में दोनों हाथ स्टीयरिंग पर रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: इस Made-in-India कार ने हासिल की NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग
हमने कई बार देखा है कि लोग चलती गाड़ी में रिवर्स गियर लगा देते हैं, ऐसा करने से भारी नुकसान हो सकता है। रिवर्स गियर कार की डायरेक्शन बदलने के लिए होता है। रिवर्स गियर को हमेशा रुकी हुई गाड़ी में लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, भारत में ट्रकों में AC होगा अनिवार्य
Published on:
07 Jul 2023 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
