18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन मालिक सावधान! Car Insurance के बिना ड्राइविंग करते आए नजर तो भरना पड़ेगा 4,000 रुपये का जुर्माना

आप Car Insurance ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में आपके सपनों की कार तहस नहस हो सकती है। इसलिए कार खरीदने के तुरंत बाद कार बीमा करवाना जरूरी है,

2 min read
Google source verification
car_insurance_-amp-new.jpg

Car Insurance valid

Car Insurance Validity : आप सभी जानते हैं, कि देश में वैलिड कार इंश्योरेंस के बिना वाहन चलाना कानूनी रूप से मान्य नहीं है, लेकिन कई बार आप ट्रैफिक पुलिस को चकमा देकर निकल जाते हैं। लेकिन कब तक? अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 2019 में संशोधन कर दिए गए हैं, जिनके मुताबिक यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कंपाउंडिंग जुर्माना में वृद्धि हो गई है। इनमें सीटबेल्ट नहीं पहनना, सिग्नल जंप करना और वाहन का बीमा न कराना शामिल है। बता दें, अब तक सिर्फ कार इंश्योंरेंस नहीं होने पर आप पर 300 रुपये तक का जुर्मान लगाया जाता था। जिसे अब 2000/- रुपये कर दिया गया है।


भारी जुर्माने का प्रवाधान


वहीं अगर आप एक बार जुर्माना भरने के बाद फिर से बिना बीमे के वाहन चलाते पकड़े गए तो आपको 4000/- रुपये का भुगतान करना होगा। नए नियम के तहत आपको भुगतान या 3 महीने तक का कारावास हो सकता है। मोटर बीमा नहीं होने पर अगर आप ड्राइव करते पकड़े गए हैं, तो आपका तत्काल चालान किया जाएगा, जिसका भुगतान ऑफलाइन या ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपना वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए भी कहा जा सकता है। यदि आप इन दस्तावेजों को प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, तो आप पर अतिरिक्त जुर्माना जारी किया जा सकता है।

जुर्माने से कैसे बचें?


इसके लिए आपको सिर्फ कानूनी रूप से यातायात के नियमों का पालन करना होगा। जैसे हॉर्न बजाना सीमित करें। कार चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट पहनें। वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें या फोन पर बात न करें। नशे में होने पर गाड़ी न चलाएं। तेज गति से वाहन चलाने से बचें। मोटर वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज को सही रखें। अपना रिकॉर्ड हमेशा संभाल कर रखें। सुनिश्चित करें कि आपके पास वैलिड बीमा है।

ये भी पढ़ें : नहीं देखा होगा BMW की Kidney grille वाला ऐसा अनोखा स्कूटर, 144km की टॉप स्पीड के साथ इंटरनेट पर हुआ वायरल



क्या है कार इंश्योरेंस?


कार बीमा एक कार मालिक और एक बीमा कंपनी के बीच समझौता है। फोर व्हीलर इन्शुरन्स आपको प्राकृतिक आपदाओं, सड़क दुर्घटनाओं, चोरी और आग जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाने का कार्य करता है। आप कार बीमा ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको जानना जरूरी है, कि आखिर क्यों कार बीमा होना बेहद अवाश्यक है। तो बता दें, किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में आपके सपनों की कार तहस नहस हो सकती है। इसलिए कार खरीदने के तुरंत बाद कार बीमा करवाना जरूरी है, क्योंकि यह आपको आश्वासन देता है कि अगर कुछ भी गलत होता है तो आपको कवर किया जाता है।


ये भी पढ़ें : Toyota Innova Hybrid : हाइब्रिड इंजन के साथ आ रही है यह 7-सीटर कार, कंपनी ने रजिस्टर किया नया नाम