28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका की कार कंपनी Ford नहीं लॉन्च करेगी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार, बताई ये वजह

Tata Motors और Ford India गुजरात स्थित प्लांट के लिए बातचीत कर रहे हैं। टाटा इस फोर्ड प्लांट में इलेक्ट्रिक कारों को विकसित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

2 min read
Google source verification
ford_ev-amp.jpg

Ford Electric car

Ford Electric Car Plan : कार निर्माता कंपनी फोर्ड उन 20 कंपनियों में से एक थी, जिन्हें फरवरी 2022 में घोषित भारत सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम - पीएलआई योजना के तहत चुना गया था। लेकिन लगता है, फोर्ड को यह प्लान पसंद नहीं आया और कंपनी अपना आवेदन वापस लेने की तैयारी में है। जिसका मतलब साफ है, कि फोर्ड ने अब भारत में में निवेश नहीं करने का फैसला किया है। बता दें, फोर्ड मोटर कंपनी ने वैश्विक बाजारों के लिए भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना को टाल दिया है। कंपनी के प्रबंधन ने चेन्नई संयंत्र के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। अगर आप नहीं जानते हैं, तो बता दें, कि फोर्ड ने सितंबर 2021 में भारत से एग्जिट की घोषणा की थी।


लोगों का मानना है, कि कंपनी अपने इंटरनल लक्ष्यों को पूरा नहीं कर सकी और यह एक बड़ी वजह है, जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्च के प्लान को कैंसिल किया गया है। ध्यान दें, कि फोर्ड इंडिया साणंद, गुजरात और चेन्नई में मौजूूद अपने कारखानों को भी बेचेगी। कंपनी ने पहले ही दोनों संयंत्रों में उत्पादन बंद कर दिया है। हमने आपको पहले बताया था कि टाटा मोटर्स और फोर्ड इंडिया गुजरात स्थित प्लांट के लिए बातचीत कर रहे हैं। टाटा इस फोर्ड प्लांट में इलेक्ट्रिक कारों को विकसित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। लेकिन अभी इस पर कोई कंपनी की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।





ये भी पढ़ें : झलका Ratan Tata का दर्द, बताया क्योंं लॉन्च की 1 लाख रुपये में Tata Nano




फोर्ड अभी भी अपने चेन्नई कारखाने की ब्रिकी के लिए कई ब्रांडों के साथ बीतचीत कर रही है, कंपनी ने मीडिया वेबसाइट से बताया कि “सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद, हमने किसी भी भारतीय संयंत्र से निर्यात के लिए ईवी निर्माण को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। हम उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहनों के तहत हमारे प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए सरकार के आभारी हैं, और जब तक हमने अपनी खोज जारी रखी, तब तक हम इसका समर्थन करते रहे।" तो फोर्ड की ईवी की लांंचिंग पर चल रहा संशय यहां खत्म हो गया है, अब देखना होगा कि कंपनी के कारखानों को कब तक खरीदार मिलते हैं।

ये भी पढ़ें : बड़े बजट वालों के लिए टोयोटा ने उतारा फॉर्च्यूनर का नया वैरिएंट, इतनी है कीमत



Story Loader