30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार और बाइक पर लगी होगी ऐसी प्लेट तो नहीं देने पड़ेगा कोई भी टैक्स

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई स्कीम लाने जा रही है जिसके तहत इस तरह के वाहनोें को सरकार कई सारे टैक्स में छूट देगी।

2 min read
Google source verification
number plate

कार और बाइक पर लगी होगी ऐसी प्लेट तो नहीं देने पड़ेगा कोई भी टैक्स

नई दिल्ली: पॉल्यूशन एक ऐसी समस्या है जो हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है।पॉल्यूशन से निपटने के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है इसके लिए न सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल की योजना पर काम चल रहा है बल्कि सरकार ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा दे रही है। ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई स्कीम लाने जा रही है जिसके तहत इस तरह के वाहनोें को सरकार कई सारे टैक्स में छूट देगी।

खास होंगे नंबर प्लेट-

स्कीम के तहत ग्रीन एनर्जी खासकर इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार व बाइक पर ग्रीन नंबर प्लेट लगेंगे। इस नंबर प्लेट के लगे होने पर कार व बाइक मालिकों को कई सारे फायदे मिलेंगे। ग्रीन प्लेट वाले वाहनों को टोल चार्ज, रोड टैक्स से मुक्त रखा जाए। इसके अलावा इन्हें पार्किंग में भी विशेष सुविधा दी जा सकती है। ग्रीन वाहनों में इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों के साथ बायो फ्यूल से चलने वाले वाहनों को भी शामिल किया जा सकता है।

बाइकर्स के बड़े काम आती है 30 रूपए की कोकाकोला, पुराने से पुरानी कमी को दूर कर मोटरसाइकिल को बना देगी नया

इलेक्ट्रिक कार व बाइक की बिक्री के प्रोत्साहन के लिए सरकार पहले से सब्सिडी दे रही है। आने वाली 7 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलेक्ट्रिक वाहनों को दी जाने वाली सब्सिडी के दूसरे चरण की घोषणा करने वाले हैं। इसके तहत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की ब्रिकी पर 5500 करोड़ रुपए की सब्सिडी अगले पांच साल में देगी।

महंगी कारों की छुट्टी करने आ रही है Hyundai की ये सस्ती कार, इस तारीख को होगी लॉन्च

अन्य देश भी देते है बढ़ावा-

ग्रीन फ्यूल को भारत के अलावा और भी कई देशों में बढ़ावा दिया जा रहा है।अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने के लिए विशेष लेन है। हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल का कहना है कि इस तरह की सुविधा देने से सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं आएगा।