
हार्दिक पांड्या ने खरीदी करोड़ों की कार, परफार्मेंस और फीचर्स के लिए है मशहूर
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पापुलर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने लुक्स और फैशन एक्सपेरीमेंट की वजह से मशहूर हैं। स्टाइलिश कपड़ों और हेयरस्टाइल के अलावा एक और चीज है जिसके लिए हार्दिक मशहूर हैं वो है कार। हार्दिक को कारों का बेहद शौक है और उनके पास कारों का एक अच्छा-खासा कलेक्शन है।
हाल ही में हार्दिक को 2.19 करोड़ रुपये की मर्सिडीज AMG G63 एसयूवी चलते देखा गया है। माना जा रहा है कि ये कार हार्दिक की लेटेस्ट शॉपिंग है और उन्होनें यह कार कुछ हफ्तों पहले ही खरीदी है। इस एसयूवी की यह कीमत इसे भारत की सबसे महंगी एसयूवीज में से एक बनाती है।
पॉवर और परफार्मेंस के लिए मशहूर इस नई मर्सिडीज AMG G63 में 4.0 लीटर बाई टर्बो V8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 585 बीएचपी का पॉवर व 850 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह कार अपने आप में एक दमदार परफॉर्मेंस वाली कार है।
नई मर्सिडीज AMG G63 में कई सारे बदलाव किये गए है तथा Mercedes Benz का दावा है कि यह कार सबसे अच्छी एयरोडाइनामिकाली डिजाइन वाली G वैगन है। भारत में G वैगन की सिर्फ G63 ही उपलब्ध है जबकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसके दमदार G65 उपलब्ध है।
इस कार को अंदर से पैलेडियम सिल्वर मेटैलिक रंग दिया गया है जो इसे एक खूबसूरत लुक देता है। इससे पहले हार्दिक पांड्या को रेंज रोवर चलाते देखा गया था।
Published on:
06 Apr 2019 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
