scriptआनंद महिन्द्रा की इस फेवरेट कार पर मिल रहा है पूरे 69,500 रुपए का डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर | huge discount on mahindra tuv300 plus, its anand mahindra's favourite | Patrika News

आनंद महिन्द्रा की इस फेवरेट कार पर मिल रहा है पूरे 69,500 रुपए का डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर

locationनई दिल्लीPublished: Apr 05, 2019 01:07:02 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

mahindra की इस suv पर शानदार डिस्काउंट
9 लोग बैठ सकते हैं इस कार में
कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा की फेवरेट है ये कार

 

dashboard

आनंद महिन्द्रा की इस फेवरेट कार पर मिल रहा है पूरे 54000 का डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर

नई दिल्ली : हमारे देश में बड़ी कारों का क्रेज हर इंसान को होता है। बड़ी कार और बड़े घर का सीधा संबंध उसकी हैसियत से माना जाता है लेकिन अक्सर कीमत ज्यादा होने के कारण लोग बड़ी कार नहीं खरीद पाते हैं ऐसे लोगों के लिए बड़ी धांसू कार खरीदने का शानदार मौका है। महिन्द्रा अपनी धांसू TUV300 plus पर पूरे 54000 रूपए का डिस्काउंट दे रही है।

आपको बता दें कि ये वही कार है जिसे चलाने की इच्छा खुद कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं।पिछले साल TUV300 plus जिस वक्त डीलरशिप पर पहुंच रही थी उस वक्त आनंद महिन्द्रा के ट्वीट से इस बात की जानकारी मिली थी। जिसमें उन्होने इस कार के हाई एंड वेरिएंट को चलाने की ख्वाहिश जाहिर की थी।

https://twitter.com/anandmahindra/status/990951426800185344?ref_src=twsrc%5Etfw
tuv300 plus

खैर आपको बताते हैं TUV300 plusपर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में। Mahindra TUV300 plusकार पर 69,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस इसके अलावा 4,500 रुपये का कैश डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है

धांसू सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई मारुति की ये कार, माइलेज 32 और कीमत सिर्फ 4.31 लाख

टीयूवी300 Plus सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी का लंबा वर्जन है। लंबाई और कैबिन स्पेस ज्यादा होने के चलते इसमें अब 9 लोग बैठ सकते हैं। इसके कैबिन में ज्यादा स्पेस होने के साथ ही इसमें इंजन भी पावरफुल दिया गया है।

महिंद्रा TUV300 Plus में 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन है जो कि स्कॉर्पियो से लिया गया है। यह इंजन अधिकतम 120 बीएचपी का पावर और मैक्सिमम 280 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो