
Honda City Hybrid
Honda City Hybrid : जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने पुष्टि की है कि वह 14 अप्रैल 2022 को सिटी हाइब्रिड सेडान को पेश करेगी। हालांंकि इस कार की लॉन्च को लेकर बीते साल से खबरें आ रही हैं, लेकिन कोविड के चलते इसमें देरी हुई। फिलहाल होंडा सिटी हाइब्रिड इस साल के अंत तक ब्रिकी के लिए देश में उपलब्ध होगी। जिसकी सबसे खास बात है, इसका माइलेज।
हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगी लोकप्रिय सेडान
नए सिटी हाइब्रिड के पावरट्रेन सेटअप में होंडा की आई-एमएमडी हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर युक्त नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो दो इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी होगी। यह इंजन 98bhp की पीक पावर और 127Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर जो इंटीग्रेटिड स्टार्टर जनरेटर (ISG) के रूप में काम करती है, 109bhp की पॉवर और 253Nm का टार्क प्रदान करती है।
मिल सकता है तक का माइलेज
मिली जानकरी के मुताबिक होंडा सिटी सेडान हाइब्रिड के तीन ड्राइव मोड के साथ आने की संभावना है, वहीं माइलेज की बात करें तो होंडा सिटी हाइब्रिड 27kmpl से अधिक का माइलेज देने में सक्षम होगी। इस बात की संभावना इसलिए बढ़ जाती है, क्योंकि सिटी का थाई-स्पेक और मलेशिया-स्पेक मॉडल क्रमशः 27.8kmpl और 27.7kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। हालांकि ये न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल के अनुसार प्रमाणित आंकड़े हैं, और वास्तविक दुनिया में यह लगभग 20kmpl पर ही सीमित है।
पहले से ही विदेशो में ब्रिकी पर सिटी का हाइब्रिड अवतार
होंडा पहले से ही सिटी को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बेच रही है। यह मॉडल मलेशिया-स्पेक के साथ डिजाइन को साझा करता है। वहीं भारत में आने वाले मॉडल को भी मलेशियाई मॉडल के समान डिजाइन मिलेगा। इस सेडान में स्पोर्टियर फ्रंट और रियर, ओआरवीएम पर ब्लैक एक्सेंट के साथ इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम दी जाएगी। वहीं कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 17 लाख से शुरू हो सकती है।
Updated on:
03 Apr 2022 02:43 pm
Published on:
03 Apr 2022 12:44 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
