
Honda e इलेक्ट्रिक कार भारत में होगी लॉन्च, फुल चार्ज होकर चलेगी 200 किलोमीटर
नई दिल्ली: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ( Honda ) भारत में नई इलेक्ट्रिक कार ( electric car ) Honda e लॉन्च करने की तैयारी में है। इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी हुई कुछ डीटेल्स अब सामने आई हैं जिनके बारे में आपको भी जानना चाहिए। होंडा-ई को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वेहिकल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि ये कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगी तो ऐसा नहीं हैं।
इस कार को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आई हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इन जानकारियों में कार की बैटरी और इसकी चार्जिंग से जुड़ी हुई जानकारियां भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि होंडा-ई को इस तरह से तैयार किया गया है कि ये शहरी सड़कों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देगी साथ ही इसमें हाईटेक फीचर्स को शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस कार की बैटरियों को इसके फ्लोर के नीचे लगाया गया है। दरअसल ऐसा करने के पीछे इस कार के बैलेंस को बनाए रखना है। इस कार के पीछे वाले एक्सेल पर इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिससे पीछे वाले पहियों को मिलता है। मतलब ये कार रियर व्हील ड्राइव कार है।
बात करें अगर सस्पेंशन की तो होंडा-ई में दो की जगह 4 सस्पेंशन दिए गये हैं जो इस कार को एक्स्ट्रा कम्फर्टेबल बनाते हैं। मतलब अगर कार ऊबड़-खबर सड़क से गुजरती है तो कार के अंदर बैठे हुए लोगों को झटकों का एहसास बेहद कम होता है।
बैटरी और चार्जिंग
होंडा की इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में वाटर-कूल्ड 35.5 kWh का बैटरी पैक दिया है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 200 किलोमीटर का रेंज देगी यानी इतनी दूरी तय करेगी। बैटरी को टाइप 2 AC कनेक्शन या CCS2 DC रैपिड चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। रैपिड चार्जर से इसकी 80 पर्सेंट बैटरी 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये कार साल 2020 में भारत में लॉन्च की जा सकती है।
Updated on:
16 Jun 2019 05:24 pm
Published on:
16 Jun 2019 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
