
नई दिल्ली:Honda अपनी इलेक्ट्रिक कार Honda e को लेकर खासा उत्साहित है। सितंबर में फ्रैंकपर्ट में होने वाले ऑटो शो में कंपनी अपनी कार को शोकेस करने वाली है और उससे पहले कंपनी ने अपनी कार के बारे में डीटेल्स देकर लोगों की उत्सुकता को बढ़ाना शुरू कर दिया है। इस कार के बारे में फिलहाल एक नई जानकारी मिली है कि कंपनी इस कार को एक-2 नहीं बल्कि पूरे 5 डिस्प्ले स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है।
ये पांचों एचडी डिजिटल स्क्रीन ड्राइवर के सामने होंगे और चलिए आपको बताते हैं कि इस कार में दिये जाने वाले ये पांचों स्क्रीन क्या काम करेंगे।
बैट्री और पॉवर- होंडा ई इलेक्ट्रिक कार में 147hp पावर का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसमें 35.5kWh, लिक्विड-कूल्ड बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। इस कार के माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि ये कार फुल चार्ज होने पर एक बार में 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी। आपको बता दें सिर्फ माइलेज ही नहीं बल्कि चार्जिंग में भी ये कार बेहद कम वक्त लेगी ऐसा कंपनी का दावा है। दरअसल ये कार रैपिड चार्जिंग की सुविधा से लैस होगी और 30 मिनट से भी कम समय में ये कार 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी।
लॉन्चिंग के बारे में नहीं है कोई जानकारी- होंडा भले ही इस कार की डीटेल्स सामने रखने लगी है लेकिन अभी तक इस कार के भारत में लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस साल के अंत तक ये कार जापान और चुनिंदा यूरोपियन मार्केट्स में लॉन्च हो जाएगी ।
Updated on:
30 Jul 2019 03:55 pm
Published on:
30 Jul 2019 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
