
आज लॉन्च होगी Honda की ये धाकड़ SUV, फॉर्च्यूनर से कम होगी कीमत
नई दिल्ली: आज Honda अपनी 2018 Honda CR-V को लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि यह एक मिड साइज SUV है जिसे अब भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस कार यह कार Honda CR-V की 5वीं जेनरेशन है जिसे आज लॉन्च कर दिया जाएगा। यह कार नए अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में उतारी जाएगी ऐसे में इसे खरीदने के लिए ग्राहक पहले से ही तैयार होकर बैठे हुए हैं।
यह कार इस बार 7 सीटर अवतार में लॉन्च होने वाली है ऐसे में यह एक फुल फैमिली कार है और आसानी से आप इसमें अपने परिवार के सभी सदस्यों को कहीं भी ले जा सकते हैं। यह कार पहले से भी ज्यादा मॉडर्न अवतार में लॉन्च की जाएगी जिसमें ऑटो LED हेडलैंप्स से लेकर LED टेललैंप्स, नया DRLs और पेनोरामिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
जानिए क्या हैं इस कार के फीचर्स
Honda CR-V के 7 सीटर वेरिएंट में 1.6-लीटर का डीजल इंजन लगाया जाएगा वहीं, पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर का इंजन और साथ में 7 सीटर कन्फिगरेशन भी मिलेगा। इस कार में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही दिया जाएगा। इस कार के डीजल इंजन वेरिएंट में 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
इस कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक ई-ब्रेक्स, 7 इंच का Android Auto और Apple CarPlay सपोर्टेड टचस्क्रीन,6 एयरबैग्स, लेन वॉच कैमरा, ESC और ड्राइवर फर्टीग मॉनिटर जैसी तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। इस कार की कीमत की बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 25 लाख से 31 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Published on:
09 Oct 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
