23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda की कारों पर मिल रहा 1.15 लाख का बंपर डिस्काउंट, बस एक महीने का है मौक़ा

Honda की कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट घटती हुई बिक्री को देखते हुए कंपनी ने लिया फैसला

2 min read
Google source verification
honda cars

Honda की कारों पर मिल रहा 1.15 लाख का बंपर डिस्काउंट, बस एक महीने का है मौक़ा

नई दिल्ली: मार्केट में लगातार कारों की बिक्री घटती जा रही है ऐसे में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय है। दरअसल कार कंपनियां जून में शानदार कार डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं। ऐसे में अब डिस्काउंट देने वाली कारों की लिस्ट में होंडा ( Honda ) का नाम शामिल हो गया है। बता दें कि होंडा अपनी कारों पर 1.15 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

9 जुलाई को लॉन्च होगी Hyundai Kona, 482 किलोमी है माइलेज

Honda Jazz : होंडा की इस क्रॉसओवर एसयूवी पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह एसयूवी कंपनी की प्रीमियम हैचबैक जैज पर आधारित है। इसमें 90hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 100hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है। इसकी शुरुआती कीमत 7.84 लाख है।

Honda Brio : होंडा ने यह हैबचैक कार बंद कर दी है, लेकिन स्टॉक में यह अभी मौजूद है। इस कार पर कंपनी 24 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें अलग-अलग ऑफर्स शामिल हैं। होंडा ब्रिओ में 88hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है। इसकी शुरुआती कीमत 4.73 लाख रुपये है।

सस्ती कारों में Renault की इस कार का जलवा बरकरार, 3 लाख यूनिट बेचकर बनाया रिकॉर्ड

Honda Civic : होंडा की इस प्रीमियम सेडान पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे अलग-अलग ऑफर्स शामिल हैं। यह ऑफर सिविक के पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल पर है। होंडा ने करीब 7 साल बाद हाल में नई सिविक दोबारा भारत में लॉन्च की है। इसमें 141hp पावर वाला 1.8-लीटर पेट्रोल और 120hp पावर वाला 1.6-लीटर डीजल इंजन है। होंडा सिविक की शुरुआती कीमत 17.72 लाख रुपये है।

Honda Amaze : होंडा की इस पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सेडान पर 42 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन है। होंडा अमेज की शुरुआती कीमत 5.88 लाख रुपये है।