
Honda की इस सस्ती कार में मिलेंगे Audi और BMW वाले फीचर्स, इस दिन होगी भारत में लॉन्च
जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा अपनी पसंदीदा कार होंडा जैज (Honda Jazz) को नए अवतार में पेश करने वाली है। इस कार की लॉन्चिंग की डेट तय हो चुकी है और इसे 19 जुलाई, 2018 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले यहां जानें कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
नई होंडा जैज में न्यू बंपर, ट्वीकिंग लाइट्स और नए दमदार फीचर्स शामिल किए जाएंगे। इस कार में मैकेनिकली तौर पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नई होंडा जैज को 3 अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। पहला जैज एस, दूसरा जैज वी और तीसरा जैज वीएक्स होगा। इस कार के बेस वेरिएंट में सिर्फ डीजल इंजन होगा और मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन और आॅटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प सिर्फ जैज वी और वीएक्स में ही दिया जाएगा।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में पहले जैसा ही 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 88 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा और 1498 सीसी का डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 98.6 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा।
फीचर्स
होंडा जैज एस (डीजल वेरिएंट)
इस कार में 2 फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, फ्रंट आर्मरेस्ट, एलईडी टेल लैंप्स, रियर डिफॉगर, इलेक्ट्रिकली एडजेस्ट विंग मिरर्स और 4 स्पीकर्स वाला आॅडियो सिस्टम दिया जाएगा।
होंडा जैज वी
इस कार में स्मार्ट की सिस्टम, रियर वाइपर, पुश बटन स्टार्ट, रियर कैमरा विद डिस्प्ले, पावर बूस्ट रिलीज, पेडलशिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, 15 इंच एलॉय व्हील, 5 इंच टचस्क्रीन आॅडियो सिस्टम, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
होंडा जैज वीएक्स
इस कार में गियर नॉब, एक्सटेंडेड टेल लैंप, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इन कारों से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और हुंडई आई-10 (Hyundai i20) जैसी कारों से हो सकता है।
Published on:
12 Jul 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
