16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 अक्टूबर से बदल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का तरीका, नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर

दिल्ली में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस सबकुछ ऑनलाइन बनेगा। इसका मतलब ये होगा कि आपको RTO ऑफिस के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी।

2 min read
Google source verification
driving licence

नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, 1 अक्टूबर से बदल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का तरीका

नई दिल्ली: अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं लेकिन आप rto के चक्कर लगाने से डरते हैं तो आपके लिए खुश खबरी है दरअसल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम बदल रहे हैं। दरअसल 1 अक्टूबर से दिल्ली में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की सभी सेवाएं ऑनलाइन कर दी जायेंगी, यानि दिल्ली में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस सबकुछ ऑनलाइन बनेगा। इसका मतलब ये होगा कि आपको RTO ऑफिस के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी।

भारत में बिकने वाली 4 सबसे महंगी कारें, एक कार की कीमत में मिल जाएंगे कई बंगले

ऑनलाइन होगा सारा सिस्टम-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने 1 अक्टूबर से ये सिस्टम लागू किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2018 से सभी RTO में फॉर्म और फीस ऑनलाइन ही जमा हो सकेंगे यानी 1 अक्टूबर से किसी भी अप्लीकेंट को हार्ड कॉपी जमा करना अलाउड नहीं होगा। नई व्यवस्था के मुताबिक पूरी प्रक्रिया में सिर्फ एक बार ही RTO ऑफिस जाना होगा। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसकी भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

बदल गई है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की कार, बम और मिसाइल का भी नहीं होगा असर

आपको बता दें कि दिल्ली ही पहली ऐसी यूनियन टेरिटरी है जहां ट्रांसपोर्ट डिपॉर्टमेंट की सभी सुविधाएं ऑनलाइन हो जायेंगी, अभी तक किसी और अन्य राज्य में भी ऐसी ऑनलाइन सुविधाएं नहीं हैं। इस सिस्टम के बदलने से दिल्ली वालों को काफी राहत हो जाएगी।

सामने आया Maruti Suzuki Baleno का लिमिटेड एडीशन, जानें क्या होगा खास

ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी वर्षा जोशी का इस बदली व्यवस्था पर कहना है कि इस फैसिलिटी के आ जाने से लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने यह भी कहा किअब लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस और डुप्लीकेट वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र सहित विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किये जा सकेंगे