
अगर आपकी गाड़ी में भी दिखें ये बातें तो तुरंत बदलवा लें टायर्स, नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने
नई दिल्ली: किसी भी गाड़ी के लिए टायर्स ( car tyre ) बेहद जरूरी होते हैं लेकिन अक्सर देखा जाता है कि एक्सपीरिएंसड लोग भी कार बदलने के टाइम को लेकर धोखा खा जाते हैं। लोग सालों-साल बिना बदले टायर्स को यूज करते रहते हैं। जिससे कि कई बार टायर पंचर होने और टायर फटने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आपको भी ये नहीं समझ आता कि गाड़ी में टायर कब बदलवाने चाहिए तो पढ़े ये आर्टिकल क्योंकि हम कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं जो इस बात की ओर इशारा करती है कि अब टायर बदल लेने चाहिए।
इशारों से समझें कि बदलने हैं टायर्स-
Published on:
18 Jun 2019 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
