
How to remove scratches from the car touch screen
How to remove scratches from the car touch screen: टेक्नोलॉजी के दौर में हर कार बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। हालांकि, टच-सेंसिटिव डिस्प्ले का रेगुलर यूज करने के दौरान हम इस डिजिटल स्क्रीन केयर नहीं करते हैं। इसे साफ करने के लिए लोग अक्सर रबर, साफ कपड़े से साफ कर देते है और डिस्प्ले पर स्क्रैच आ जाता है। हालांकि ये स्क्रैच ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते हैं, लेकिन देखने में अच्छा नहीं लगता है। आज हम आपको बताने जा रहे है इन स्क्रैच को आसानी से साफ करने के कुछ आसान ट्रिक्स और टिप्स।
बेकिंग सोडा (Baking soda)
बेकिंग पाउडर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले से स्क्रैच साफ करने में बहुत कारगर होता है। इसके लिए आप 0.5 लीटर तक पानी लें, इसमें बेकिंग सोडा डाल दें। ध्यान रहे बेकिंग सोडा की मात्रा बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसे कुछ देर तक छोड़ दें, इसके बार जब यह पेस्ट बन जाए तो, साफ कपड़ा या रुई लें और इसे हल्के हाथों से डिस्प्ले पर रगड़ें। कुछ देर तक ऐसा करने से इंफोटेनमेंट डिस्प्ले स्क्रैच साफ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, भारत में ट्रकों में AC होगा अनिवार्य
कार वैक्स (car wax)
मालूम हो कि वेजिटेबल की तरह, कार वैक्स आपकी कार की डिस्प्ले यूनिट से धब्बे को हटाने में कारगर होता है। इसको सबसे पहले टच स्क्रीन पर स्प्रे कर लें। इसके बाद रुई या साफ कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें। इससे स्क्रीन पर लगे धब्बे भी साफ हो जाएंगे और स्क्रीन स्मूथ और स्लीक भी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: मैन्युअल गियर वाली गाड़ी चलाते समय न करें ये गलतियां
Updated on:
07 Jul 2023 02:30 pm
Published on:
07 Jul 2023 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
