7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी पर विनाइल कोटिंग कराने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो होगी मुसीबत

विनाइल कोटिंग का बढ़ रहा है ट्रेंड लोगों को नहीं है जानकारी जानें फायदे और नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification
vinyl coating

गाड़ी पर विनाइल कोटिंग कराने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो होगी मुसीबत

नई दिल्ली: बाइक हो या कार हर कोई चाहता है कि उसकी गाड़ी भीड़ में अलग दिखे । इसके लिए लोग अपनी कार और बाइक को मोडिफाई कराते हैं। लेकिन आजकल विनाइल कोटिंग का ट्रेंड भी चल रहा है। विनाइल कोटिंग कूल और अलग दिखने का एक आसान तरीका है। लेकिन विनाइल कोटिंग कराने से पहले कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि इससे जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिसकी वजह से ये आपके लिए मुश्किल हो सकता है।

कार में गलती से भी न लगवाएं ये किट, नहीं तो कार के साथ ही चली जाएगी जान

टेम्परेरी होती है विनाइल कोटिंग- विनाइल कोटिंग की परत कुछ वक्त के लिए होती है, इसकी ड्यूरेबिलिटी बहुत लंबे वक्त तक नहीं होती। आपको बता दें कि रैप कराने की तुलना गाड़ी को दोबारा पेंट करवाने से नहीं हो सकती। और तो और गर्मी या तेज बारिश और ठंड से यह परत खराब होने का डर रहता है। और अगर ठीक से ध्यान न रखा जाए तो ये परत कभी भी उखड़ सकती है। उधड़ी हुई रैपिंग से बुरा शायद ही कुछ लगता हो।

इंतजार खत्म ! कुछ ही देर में लॉन्च होगी hyundai Venue, इन फीचर्स की वजह से हो रही है चर्चा

कट सकता है चालान- गाड़ी के रजिस्ट्रेशन कार्ड पर कार का रंग लिखा होता है। अगर रैप दूसरे रंग का होगा तो यह नियम के खिलाफ माना जाएगा और आपका चालान कटना तय है। इसके अलावा गाड़ी चोरी होने पर भी यह बदला रंग दिक्कत दे सकता है।

किसी अच्छी जगह से कराए कोटिंग- जिस किसी को भी इस काम की जिम्मे दारी दें, उसका पुराना काम जरूर देख लें। क्योंकि रैप से गाड़ी का ओरिजनल रंग भी खराब हो जाता है।