scriptHyundai i20 gets price hike, iMT variants discontinued | Hyundai की बेहतरीन हैचबैक i20 हुई महंगी, देखें सभी वैरिएंट्स की नई कीमतें | Patrika News

Hyundai की बेहतरीन हैचबैक i20 हुई महंगी, देखें सभी वैरिएंट्स की नई कीमतें

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2023 12:53:32 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Hyundai i20 Gets Costlier: हुंडई की शानदार हैचबैक i20 को खरीदना अब लोगों के लिए पहले से ज़्यादा महंगा पड़ने वाला है। इसकी वजह है हाल ही में कंपनी का इस कार की कीमत बढ़ाना। ऐसे में इस कार को खरीदने की चाह रखने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ा झटका है।

hyundai_i20.jpg
Hyundai i20

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) का भारत (India) में भी जलवा है। 1996 में भारत में शुरू हुई इस कंपनी को इस साल भारत में 27 साल पूरे हो जाएंगे। हुंडई भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है। देश में हुंडई की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। देश में अगर हुंडई के लाइनअप की बात की जाएं, तो हुंडई i20 (Hyundai i20) भारत में कंपनी की सबसे पॉपुलर हैचबैक में से एक है। पर अब इस बेहतरीन कार को खरीदना लोगों के लिए पहले से ज़्यादा महंगा पड़ने वाला है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.