29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai का Tata Punch को टक्कर देने का नया प्लान, नई माइक्रो एसयूवी की दिखी पहली झलक

Hyundai's New Micro SUV: हुंडई की नई कार की पहली झलक हाल ही में पेश हो गई है। हालांकि कंपनी ने इस नई कार के बारे में अब तक किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं हुंडई की इस नई कार के बारे में।

2 min read
Google source verification
hyundai_micro_suv.jpg

Hyundai Micro SUV

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया के टॉप 4 ऑटोमोबाइल मार्केट्स में से एक है। कोरोना के बाद 2022 में दुनियाभर के ऑटोमोबाइल मार्केट्स के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट ने भी फिर से रफ्तार पकड़ ली। यह साल ऑटोमोबाइल मार्केट के लिहाज से बड़ा रहा। देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियों ने इस साल अपने नए व्हीकल्स भारत में लॉन्च किए और यह सिलसिला अगले साल भी जारी रहने वाला है। हाल ही में हुंडई (Hyundai) की एक नई कार की पहली झलक देश में दिखाई दी है, जो अगले साल साल भारत में लॉन्च होने की संभावना है।


कैसी है हुंडई की यह नई कार?

सामने आई फोटो से पता चलता है कि हुंडई की यह कार एक माइक्रो एसयूवी है। हालांकि फोटो में यह कवर से ढँकी हुई दिखाई दे रही है, पर फिर भी इसे देखने से इसकी बिल्ड और बॉडी टाइप के बारे में पता चल गया है।

क्या है ऑफिशियल नाम?

हुंडई की इस कार का ऑफिशियल नाम क्या होगा, इस बारे में अब तक न तो कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है, न ही किसी सोर्स से। पर एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस कार को एक कोडनेम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी को Ai3 कोडनेम दिया है।


यह भी पढ़ें- Mahindra ने की पिछले महीने बम्पर सेल, हुआ 38% का फायदा

कब हो सकती है लॉन्च?

कंपनी की तरफ से इस नई माइक्रो एसयूवी के लॉन्च को लेकर अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इस कार के भारतीय मार्केट में 2023 के पहले हाफ में दस्तक देने की संभावना है।

मार्केट में किन गाड़ियों को देगी टक्कर?

लॉन्च होने के बाद हुंडई की यह माइक्रो एसयूवी भारतीय मार्केट में कई टॉप गाड़ियों को टक्कर देगी। इनमें टाटा पंच (Tata Punch), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite), सिट्रोएन सी3 (Citroen C3), रेनो काइगर (Renault Kiger) जैसी गाड़ियाँ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Hyundai बढ़ाने जा रही है भारत में कीमतें, ग्राहकों के लिए नई कार खरीदना पड़ेगा महंगा