
इस नाम से लॉन्च होगी Hyundai QXI, फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ जानें यहां
नई दिल्ली:Hyundai की ऑल-न्यू कनेक्टेड एसयूवी का नाम Hyundai VENUE होगा। VENUE एक तीसरी स्पेस का प्रतीक है जो हुंडई की नई कनेक्टेड एसयूवी के लिए ट्रेंडी, यूनीक, स्टाइलिश लुक्स के साथ परफेक्टली मैच करता है। Hyundai VENUE ग्राहकों के तीसरी लाइफ स्पेस में गुणवत्ता के समय और जीवन की आसानी को बनाए रखेगा और यह हमेशा कनेक्ट रहेगा।
इंजन- Hyundai VENUE में 100 hp वाला 1.4 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें 90hp वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और एक 100 hp वाला 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दे सकती है। टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट की तुलना में ज्यादा टॉर्क वाला होगा। इस एसयूवी में कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्युअल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प दे सकती है।
VENUE का मुकाबला सीधा Maruti Vitara Brezza से होगा, जो कि सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ही नहीं, बल्कि सबसे लोकप्रिय एसयूवी भी है।
कीमत- Hyundai ने अपनी इस कार की कीमत और लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।लेकिन खबरों की मानें तो ये एसयूवी इसी साल बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च होगी।
Published on:
27 Mar 2019 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
