12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने आई Hyundai santroकी प्रीबुकिंग डेट, Tata Tiago और Kwid को देगी टक्कर

ह्यूंदै की यह नई आने वाली कार इआॅन को रिप्लेस करेगी। AH2 को ह्यूंदै के HA प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो कि i10 में मिलता है।

2 min read
Google source verification
santro car

सामने आई Hyundai santroकी प्रीबुकिंग डेट, Tata Tiago और Kwid को देगी टक्कर

नई दिल्ली: Hyundai की Ah2 कोडनेम वाली कार का सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल ये चर्चा तो जोर से हो रही है कि ये कार santro के नाम से मार्केट में दस्तक देगी अब जो खबर हम आपको देने जा रहे हैं उसे जानकर आप पक्का खुश हो जाएंगे। दरअसल ह्युंडई ने अपनी इस मोस्ट अवेटेड कार की प्री बुकिंग डेट रिलीज कर दी है।

23 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली इस कार की प्री बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। 9 अक्टूबर को कंपनी इस कार से पर्दा उठाएगी और ये प्रीबुकिंग 22 अक्टूबर तक चलेगी। ह्यूंदै की यह नई आने वाली कार इआॅन को रिप्लेस करेगी। AH2 को ह्यूंदै के HA प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो कि i10 कार में भी मिलता है।

18 के माइलेज वाली honda की इस कार के फीचर्स देंगे Audi और BMW का मजा , कीमत मात्र...

इस कार में आपको लम्बी hatchback डिजाईन मिलेगी और यह इस सेगमेंट की अन्य कार्स के जैसी एक 5-सीटर होगी। पॉवर और इंजन की बात करें तो इस नई Santro में 1 लीटर-3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। यह भारत में ह्यूंदै की पहली ऐसी कार हो सकती है जिसमें AMT ट्रांसमिशन दिया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इस नई कार में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर मिलने की उम्मीद है।इसके अलावा ह्युंडई अपनी इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसा अपमार्केट फीचर भी दे सकती है।

बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी Royal Enfield की ये बाइक्स, नाम भी किसी को नहीं है याद

कीमत- कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 3-4 लाख रूपए की रेंज में मार्केट में पेश करेगी और इस कार का सीधा मुकाबला टाटा टियागो, क्विड, ऑल्टो के 10 से होगा।

किसी को भी आसानी से मिल सकता है इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, बस करना पड़ता है ये छोटा सा काम

आपको मालूम हो कि कंपनी ने हर महीने Hyundai Santro की 10,000 यूनिट्स बेचने का लक्ष्य रखा है।