
Hyundai Santro
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai इस महीने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसमें एंट्री लेवल हैचबैक कार से लेकर प्रीमियम और सेडान कार भी शामिल हैं। कंपनी अपने सबसे सस्ती कार Hyundai Santro की खरीद पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस मशहूर हैचबैक कार को आप बेहद ही कम खर्च में अपने घर ला सकते हैं।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, Hyundai Santro की खरीद पर आप इस महीने पूरे 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें कैश बेनिफिट्स से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस भी शामिल हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही अधिकृत डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस हैचबैक कार के बारे में-
यह भी पढें: पुरानी रेगुलर साइकिल के बदले खरीदें नई इलेक्ट्रिक E-Bicycle, ये कंपनी दे रही ऑफर
कैसी है नई Hyundai Santro:
सैंट्रो नाम इंडियन बायर्स के बीच बहुत ही मशहूर है और दशकों से ये कार छोटी फैमिली के लिए बेहतर मानी जाती रही है। एक बार फिर से हुंडई ने इस कार को बाजार में उतारा है। कुल चार वेरिएंट्स (एरा एक्जीक्यूटिव, मैग्ना, स्पोट्ज और एस्टा) में आने वाली इस कार की कीमत 4.86 लाख रुपये से लेकर 6.44 लाख रुपये के बीच है।
कंपनी ने इस कार में 1.1 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 69PS की पावर और 99Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। ये कार कंपनी फिटेड CNG के साथ भी आती है, लेकिन ये केवल मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट में ही उपलब्ध है।
यह भी पढें: Royal Enfield की बाइक्स के लिए चुकानी होगी भारी कीमत, देखें प्राइस लिस्ट
फीचर्स के तौर पर इस कार में 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। अन्य फीचर्स में रियर पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट्स, ड्राइवर साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Updated on:
22 Jan 2022 05:49 pm
Published on:
22 Jan 2022 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
