
लॉन्च हुई धांसू फीचर्स वाली सब कॉम्पैक्ट SUV Hyundai venue, कीमत 6.5 लाख से शुरू
नई दिल्ली:hyundai venue फाइनली भारत में लॉन्च हो गई है । कार की लॉन्चिंग के साथ ही हुंडई ने एक बार फिर अपने कस्टमर्स का दिल जीत लिया है। कंपनी ने अपनी पहली सब कॉम्पैक्ट suv Hyundai venue को 6.5 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.10 लाख रुपये तक जाएगी।
लॉन्च के बाद नई वेन्यू की डिलीवरी तुरंत ही शुरू कर दी जायेगी तथा ग्राहकों के पास जल्द ही पहुंचने लगेगी। हुंडई वेन्यू ( hyundai Venue ) भारत की पहली कनेक्टेड कार है, इस कार की सबसे खास बात इसका ब्लूलिंक कनेक्टिविटी फीचर है । हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी 33 फीचर्स को संचालित कर सकता है, जिसमें जियो फेंसिंग, इमरजेंसी अस्सिटेंस व कार ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल है। ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ग्लव बॉक्स कूलिंग, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक व ISOFIX जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए गए है। कंपनी ने हुंडई वेन्यू की बुकिंग पहले ही शुरु कर दी थी। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को 21,000 रुपयें की कीमत पर बुक कराया जा सकता था।
इंजन - हुंडई वेन्यू को चार वैरिएंट E, X, S व S(O) में लाया गया है तथा तीन इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें एलीट i20 से लिया हुआ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 83 बीएचपी का पॉवर व 115 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, साथ ही इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।
हुंडई ने वेन्यू (hyundai venue) में एक 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया है। यह इंजन 120 बीएचपी का पॉवर व 170 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (DCT) का विकल्प दिया जायेगा।
10 कलर ऑप्शन में मिलेगी कार- ये कार इसमें Deep forest, Lava Orange और Denim Blueजैसे 10 कलर्स में मिलेगी।
इन कारों से होगा मुकाबला- Venue का सीधा मुकाबला फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन ( tata nexon ) समेत मारुति सुजुकी ब्रेजा विटारा ( maruti vitara brezza ) से भी माना जा रहा है।
Published on:
21 May 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
