
Hyundai Venue को अब आसानी से खरीद सकते हैं आप, भारत में शुरू हुआ इस कार का प्रोडक्शन
नई दिल्ली: 21 मई को भारत में लॉन्च होने वाली hyundai venue का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। Hyundai Venue एक सबकॉम्पैक्ट suv है ऐसे में जो लोग SUV खरीदना चाहते हैं वो इस कार को खरीद सकते हैं। हुंडई की इस कार को चेन्नई के नजदीक श्रीपेरंबुदूर प्लांट से रोल आउट किया गया है।
कंपनी ने 2 मई को Hyundai Venue की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी थी। यह एक सब कॉम्पैक्ट SUV है ऐसे में आपको इस कार में अच्छा-खासा स्पेस मिल जाएगा और देखने में भी ये कार काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी है। इस कार को पहले ही दिन हज़ारों बुकिंग मिल गई थीं।
जानिए क्या होंगे फीचर्स
आपको नई Venue में 3 इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जिनमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इस कार का 1.0 लीटर Kappa T- GDI पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 17.5 केजीएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 7DCT और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। वहीं इस कार का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। Venue का डीजल इंजन 1.4 लीटर का है जो 90 पीएस की पावर और 220 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।
ऐसे में अगले महीने से इस कार को ग्राहकों तक पहुंचाने का काम शुरू किया जाएगा। अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग करवा सकते हैं और जैसे ही कार लॉन्च हो जाएगी इसे ग्राहकों तक पहुंचा दिया जाएगा। इस कार की कीमत 7 से 12 लाख के बीच बताई जा रही है।
Updated on:
15 May 2019 12:31 pm
Published on:
15 May 2019 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
