
33 स्मार्ट फीचर्स से लैस है Hyundai की ये मोस्ट अवेटेड कार,कल दिखेगी पहली झलक
नई दिल्ली:Hyundai की मोस्ट अवेटेड कार venue 17 अप्रैल यानि आज ऑफिशियली शोकेस होगी। हालांकि कार की ऑफिशियल लॉन्चिंग इसी साल मई में होनी है लेकिन आज इसे भारत में शोकेस किया जाएगा।इसी के साथ ही कंपनी इसे न्यूयॉर्क में भी शोकेस करेगी। आपको बता दें कि अपने स्मार्ट फीचर्स और लुक्स को लेकर ये कार लॉन्चिंग से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। अभी कुछ दिनों पहले इस कार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं।
एक्सटीरियर की बात करें तो यहां बोल्ड ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, LED टेल लैम्प्स, रियर स्पॉयलर, स्किड प्लेट और सनरूफ फीचर्स इस अपकमिंग एसयूवी में देखने को मिलेंगे।
इंजन की बात है तो यहां 1.4-लीटर डीजल इंजन और दो पेट्रोल मोटर्स 1.4-लीटर और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड दिया जा सकता है। ये कार ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट्स में पेश होगी।
मई में लॉन्चिंग से पहले ही हुंडई डीलर्स पर इस एसयूवी के लिए अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी गई है। 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इस कार को बुक किया जा सकता है।
इस सबकॉम्पैक्ट SUV का मुकाबला बाजार में टाटा Nexon, फोर्ड Ecosport, मारुति सुजुकी Vitara Brezza और महिंद्रा XUV300 से रहेगा। इसलिए उम्मीद है कि इस कार को 8 से 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च किया जाएगा।
Updated on:
17 Apr 2019 11:25 am
Published on:
16 Apr 2019 04:24 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
